समस्तीपुर में युवक के अपहरण की बात निकली झूठी, इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद प्रेमिका से मिलने गया था मुजफ्फरपुर
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र से युवक के अपहरण की सूचना को पुलिस जांच में झूठा पाया गया है। इस संबंध में बुधवार की शाम एसपी कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में पूरे मामले का खुलासा किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को दरभंगा जिले के हायाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत उचौली गांव निवासी साकेंद्र राय ने कल्याणपुर थाने को सूचना दी की उनका पुत्र अभिषेक कुमार (24 वर्ष) अपने दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए सुबह 10 बजे घर से समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर के लिए निकला था, लेकिन उसके बाद से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है और मोबाइल भी बंद है। परिजनों ने युवक के अपहरण की आशंका जताई थी।
सूचना के आधार पर कल्याणपुर थाने की पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई शुरू की। तकनीकी व वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र में छापेमारी की गई, इसी दौरान युवक अभिषेक कुमार स्वयं घर वापस आ गया। पुलिस पूछताछ में युवक ने कई बार बयान बदला, जिससे मामला संदिग्ध प्रतीत हुआ। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण किया गया। जांच में अभिषेक कुमार ने स्वीकार किया कि उसका किसी भी प्रकार का अपहरण नहीं हुआ था। वह इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद अपनी प्रेमिका से मिलने मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुजावलपुर गया था, जहां लड़की के परिजनों ने उसे पकड़ लिया और उससे पैसे ले लिए। पुलिस ने बताया कि प्राप्त तथ्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

