समस्तीपुर-दलसिंहसराय मुख्य पथ पर चलती कार से चमचमाती पिस्टल फेंककर फरार हुए बदमाश, पिस्टल पर खून के निशान से बढ़ी अनहोनी की आशंका
समस्तीपुर : NH-28 पर समस्तीपुर – दलसिंहसराय मार्ग के बसढ़िया चौक पर दिनदहाड़े उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक चारपहिया वाहन सवार अज्ञात बदमाश चलती कार से पिस्टल सड़क पर फेंककर फरार हो गए। घटना रविवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बेगूसराय की ओर से मुजफ्फरपुर की दिशा में जा रही एक चारपहिया वाहन जैसे ही बसढ़िया चौक के पास पहुंची, उसी दौरान वाहन के अंदर से किसी के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही चलती कार से एक चमचमाती पिस्टल NH-28 पर फेंक दी गई। इसके बाद वाहन तेज रफ्तार में मौके से फरार हो गया। पिस्टल गिरते देख स्थानीय लोगों ने शोर मचाया, लेकिन तब तक बदमाश आंखों से ओझल हो चुके थे। वहां से गुजर रहे एक अधिकारी भीड़ देखकर रूके और पुलिस को सूचना दी।
इधर सूचना मिलने पर दलसिंहसराय थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और पिस्टल की वीडियोग्राफी कर उसे जब्त कर थाने ले गई।प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि पिस्टल के अगले हिस्से पर खून के निशान भी मौजूद थे, जिससे मामला और भी गंभीर प्रतीत हो रहा है। इस संबंध में दलसिंहसराय एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि NH-28 पर एक चारपहिया वाहन से पिस्टल फेंके जाने की सूचना मिली है। पुलिस को मौके पर भेजकर जांच कराई जा रही है और सभी पहलुओं पर गंभीरता से छानबीन की जा रही है। फिलहाल इस घटना को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं तेज हैं और लोग किसी वारदात की आशंका जता रहे हैं। इधर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि पिस्टल पर मेड इन जर्मन लिखा हुआ है। बताया जा रहा है कि वह लाइसेंसी हथियार है।

