बिहार के सहरसा से समस्तीपुर और सुपौल जाने वालीं तीन पैसेंजर ट्रेनें शनिवार को रद्द कर दी गईं। इससे यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा है। खासकर, काम के सिलसिले में रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को समस्या हुई है। रेलवे ने एक मेमू ट्रेन में ब्रेक बाइडिंग की होने की वजह से तीन गाड़ियों के परिचालन रद्द किए जाने की जानकारी दी है।
जानकारी के अनुसार, समस्तीपुर के भगवानपुर देसुआ और अंगार घाट के बीच सहरसा से समस्तीपुर आ रही मेमू ट्रेन (63348) में ब्रेक बाइडिंग हो गई। कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। हालांकि, इसके चलते तीन ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया। शनिवार सुबह पौने 5 बजे सहरसा से सुपौल जाने वाली पैसेंजर ट्रेन 63375 का संचालन नहीं हो सका। इस कारण वापसी में सुपौल से सुबह 6.40 बजे चलकर साढ़े 7 बजे सहरसा पहुंचने वाली पैसेंजर ट्रेन 63376 भी नहीं चली।
वहीं, सुबह पौने 8 बजे सहरसा से समस्तीपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन 63343 को भी रद्द कर दिया गया। इसके अलावा शुक्रवार को समस्तीपुर-सहरसा मेमू ट्रेन 63348 अंगार घाट-सहरसा के बीच नहीं चली। समस्तीपुर मंडल के पीआरओ आर. के. सिंह ने कहा कि ब्रेक बाइंडिंग की घटना के कारण तीन पैसेंजर ट्रेन का परिचालन रद्द किया गया है। पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन जल्द ही सामान्य होने के आसार हैं। अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन यथावत है। उस पर कोई असर नहीं पड़ा है।
आज लालू यादव एंड फैमिली के लिए काफी अहम दिन है। देश के चर्चित जमीन…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण के तहत आज समस्तीपुर पहुंचने…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण के तहत आज समस्तीपुर पहुंचेंगे।…
समस्तीपुर : शून्य से छह वर्षों के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के साथ शारीरिक,…
भारतीय सर्राफा बाजार में बुधवार को एक नया इतिहास दर्ज हुआ। सोने की कीमतों ने…
समस्तीपुर : स्कूलों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना के तहत अब रसोइया-सह-सहायक से केवल रसोई…