स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव ने समस्तीपुर सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

समस्तीपुर : स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव वैभव चौधरी ने गुरुवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रसव, ऑपरेशन और इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों से सीधे संवाद कर इलाज, दवाइयों और सुविधाओं की जमीनी स्थिति की जानकारी ली।
अपर सचिव ने प्रसव कक्ष, ऑपरेशन थिएटर, महिला वार्ड, एसएनसीयू, इमरजेंसी वार्ड व एमसीएच भवन का गहन निरीक्षण किया। महिला वार्ड में उन्होंने नवजात शिशुओं की माताओं से खुद और बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और प्रत्येक बेड तक जाकर मरीजों से इलाज व्यवस्था पर फीडबैक लिया। इस दौरान महिला स्टाफ रूम, एचआईवी विभाग और एसएनसीयू में भर्ती बच्चों की माताओं से भी उन्होंने सवाल-जवाब किए।

निरीक्षण के क्रम में नवनिर्मित एमसीएच भवन को लेकर अपर सचिव ने निर्देश दिया कि बिना देरी किए भवन में जरूरी सामान शिफ्ट कर आम मरीजों के लिए इसे जल्द से जल्द चालू किया जाए, ताकि मरीजों को राहत मिल सके।

हालांकि अपर सचिव ने सदर अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था को कुल मिलाकर संतोषजनक बताया, लेकिन कई गंभीर खामियों की ओर भी इशारा किया। खासतौर पर मीडिया के सवालों पर की रोस्टर के अनुरूप सदर अस्पताल में डॉक्टरों की ड्यूटी नहीं होने और अन्य डॉक्टरों की जगह एक ही डॉक्टर से लगातार ड्यूटी कराए जाने के सवाल को उन्होंने गंभीरता से लिया। इस संबंध में उन्होंने सिविल सर्जन से स्पष्ट रिपोर्ट तलब करने के निर्देश दिए।

अपर सचिव ने दो टूक कहा कि सरकार की मंशा है कि सरकारी अस्पतालों में मरीजों को हर हाल में बेहतर और समुचित चिकित्सा सुविधा मिले। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कमियों को दूर करने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।



