नारायणा इमरजेंसी हाॅस्पीटल में प्रसूता की मौत के बाद जमकर हंगामा, परिजनों ने इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर में एक बार फिर निजी अस्पताल की लापरवाही से एक रोगी की जान चली गई। मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर स्थित नारायणा इमरजेंसी अस्पताल का है जहाँ गत रात्री कल्याणपुर के भागीरथपुर वार्ड संख्या-7 निवासी अजय कुमार राम की पत्नी सुमन कुमारी (25 वर्ष) को डिलेवरी के बाद भर्ती कराया गया था।
मृतका के पिता रामबालक राम ने बताया कि उनकी बेटी अपने मायका ताजपुर में ही थी। डिलेवरी पेन होने पर उसे ताजपुर नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहां डिलीवरी के बाद प्रसुता की स्थिति बिगड़ने पर नारायणा इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। भर्ती करने से पहले यहां भी अस्पताल प्रबंधक ने 20 हजार रूपये जमा करा लिया। इसके बाद बताया गया है मरीज को खुन की कमी है। 20 हजार और लेने के बाद इलाज शुरू किया गया। इस बीच रोगी की स्थिति बिगड़ने लगी। अस्पताल प्रबंधक परिजनों को रोगी से नहीं मिलने देते थे।
इस बीच परिजनों को शक हुआ तो जबरदस्ती अंदर जाने पर प्रसुता को मृत पाया। इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर बवाल मचाया व तोड़फोड़ कर सामानों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान परिजनों शव को समस्तीपुर- मुसरीघरारी मुख्य मार्ग पर रख जाम कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची मुफस्सिल थाने की पुलिस ने कारवाई का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया।
खबर लिखे जाने तक जाम तो समाप्त हो गया था लेकिन परिजनों का हंगामा अस्पताल पर जारी था। वहीं शव भी अस्पताल के बाहर फुटपाथ पर ही रखा हुआ था। मृतका का बच्चा फिलहाल स्वस्थ है, वहीं उसका पति कोलकाता में मजदूरी करता है। सूचना मिलने पर वह भी वहां से चल चुका था।
वीडियो…