मुक्तापुर व कर्पूरीग्राम स्टेशन के बीच बनेगी बाइपास रेल लाइन

समस्तीपुर : समस्तीपुर रेल मंडल अंतर्गत मुक्तापुर से कर्पूरीग्राम स्टेशन तक बाइपास रेल लाइन का निर्माण होगा। इसके लिए सात किमी की रेल लाइन बिछाई जाएगी। रेलवे की ओर से एसआरसी कंसलटेंट द्वारा सर्वे का कार्य पूरा कर लिया गया है। वहीं एजेंसी ने सर्वे से संबंधित डीपीआर व प्रोजेक्ट रिपोर्ट रेलवे को सौंप दिया है।
एजेंसी से प्राप्त डीपीआर व प्रोजेक्ट रिपोर्ट का अध्ययन व जांच रेल विभाग अपने स्तर से कर रहा है। सर्वे के लिये रेलवे ने करीब 25 लाख रुपये खर्च किए हैं। स्वीकृति मिलने के साथ ही रेलवे के निर्माण विभाग की ओर से प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी।

फिलहाल एजेंसी के द्वारा कर्पूरीग्राम एवं मुक्तापुर के बीच फॉर्मेशन एवं पुल निर्माण के लिये मिट्टी की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट के बाद डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जाएगी। डीपीआर पर रेलवे बोर्ड की मुहर लगने के उपरांत निर्माण कार्य के लिए आगे की कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी।

बताते चलें कि इस रेलखंड के निर्माण होने से व्यवसायिक दृष्टिकोण के साथ साथ यात्री ट्रेनों के परिचालन में काफी सुविधा मिलेगी। इससे रेल राजस्व में वृद्धि होगी। इस नई रेल लाइन के निर्माण से गुड्स ट्रेनों के परिचालन में सबसे अधिक सहूलियत होगी। नए रेलखंड के निर्माण के उपरांत संबंधित क्षेत्र के लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। साथ ही कई नए क्षेत्रों में विकास के नए दरवाजे भी खुलेंगे।

उधर, रेलवे बोर्ड के निर्देश पर रेलवे प्रशासन ने उच्च घनत्व वाले रेलमार्गों की ट्रैक क्षमता बढ़ाने की कवायद तेज कर दी है। ताकि, अधिक से अधिक ट्रेनों का परिचालन कर यात्रियों को सहूलियत प्रदान किया जा सके। सात किमी की होगी बाईपास लाइन मुक्तापुर और कर्पूरीग्राम रेलवे स्टेशन तक बाईपास रेल लाइन का निर्माण होना है। इसके लिए तीन वैकल्पिक जगहों का सर्वे किया गया। इसमें एक रेलवे लाइन का अंतिम सर्वे हुआ। इसके लिये 7 किमी लंबी बाइपास रेल लाइन निर्माण होने की संभावना है।

रेलवे की नई बाईपास लाइन में कई बातों का ध्यान रखा गया है। इसमें सघन आबादी से हटकर रेलवे लाइन निकाली जाएगी। साथ ही, वैसे रास्ते जिसमें आसानी से जमीन की उपलब्धता हो सकेगी। इससे गांव के विकास के अलावा रोजगार के अवसर भी मिल सकेंगे।


