पुण्य स्मृति में समस्तीपुर DRM कार्यालय में याद किये गये पूर्व रेलमंत्री ललित नारायण मिश्र, समस्तीपुर जंक्शन पर बम विस्फोट में गयी थी जान
समस्तीपुर : पूर्व रेल मंत्री स्वर्गीय ललित नारायण मिश्र की पुण्य स्मृति में शुक्रवार को समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। मौके पर मंडल रेल प्रबंधक ज्योति प्रकाश मिश्रा सहित मंडल के अन्य अधिकारियों व कर्मियों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक सनी सिन्हा, सीनियर डीसीएम अनन्या स्मृति, वरिष्ठ परिचालन प्रबंधक गौरव कुमार, जनसंपर्क अधिकारी आर. के. सिंह समेत मंडल के कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
श्रद्धांजलि सभा में मंडल रेल प्रबंधक ने स्व. ललित नारायण मिश्र के योगदान को स्मरण करते हुए उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। इस अवसर पर स्व. ललित नारायण मिश्र के पौत्र एवं अन्य परिजन भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान रेल परिवार के अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनके आदर्शों पर चलने तथा रेलवे के विकास में समर्पित भाव से कार्य करने का संकल्प दुहराया।
समस्तीपुर स्टेशन पर हुई थी हत्या :
ललित नारायण मिश्र आजाद भारत के पहले कैबिनेट मंत्री, जिनकी हत्या की गई। उनके मौत की तारीख थी 3 जनवरी, 1975 थी। उन पर एक दिन पहले 2 जनवरी को बम फेंका गया था। जगह थी समस्तीपुर रेलवे स्टेशन का प्लेटफॉर्म नंबर दो-तीन जहां अब उनकी समाधि बनी है।

