समस्तीपुर : जेल से बेल पर बाहर निकलने बाद अमरेश राय उर्फ भुगल यादव एक बार फिर समाजसेवा के कार्यों में सक्रिय हो गए हैं। वह पूर्व में भी सामाजिक कार्यों से जुड़े रहे हैं और विशेष रूप से गरीब व जरूरतमंद लोगों के इलाज में सहायता के लिए तत्पर हैं।बताया गया है कि अमरेश राय पर कुछ आपराधिक मामले भी दर्ज थे, जमानत ना मिलने पर वह जेल में बंद थे। जमानत मिलने पर जेल से निकलने के बाद उन्होंने समाज की मुख्यधारा से जुड़ते हुए पुनः सेवा कार्यों को प्राथमिकता दी है। वह अमर शहीद अखिलेश राय मुखियाजी वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा पहले भी कई लोगों की मदद करते रहे हैं।
बता दें कि पिछले सप्ताह वारिसनगर प्रखंड के पुरनाही पंचायत निवासी सीताराम महतो साइकिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिससे उनकी कमर की हड्डी टूट गई। उनका इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। स्थानीय लोगों से सूचना मिलने पर अमरेश राय स्वयं अस्पताल पहुंचे और इलाज के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की। इसी दौरान अस्पताल में मौजूद विभूतिपुर प्रखंड के आलमपुर कोदरिया निवासी एक अन्य मरीज ने चलने-फिरने में सहारे के लिए वॉकर की मांग की। अमरेश राय ने तत्काल उन्हें वॉकर उपलब्ध कराया। वहीं, दवा के पैसे के अभाव में परेशान एक महिला मरीज के लिए उन्होंने दवाइयां भी खरीदकर दीं।
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…
समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…
समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…
समस्तीपुर : समृद्धि यात्रा के दौरान नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) एवं बिहार…
समस्तीपुर : स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव वैभव चौधरी ने गुरुवार को सदर अस्पताल का…