Samastipur

समस्तीपुर में शहीद कौशल किशोर मिश्र के आवास पर पहुंच CRPF के डीजी ने परिजनों से की मुलाकात, दी श्रद्धांजलि

समस्तीपुर : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सीआरपीएफ के डीजी ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह सोमवार को सड़क मार्ग से समस्तीपुर पहुंचे। यहां वे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहीमपुर रुदौली गांव पहुंचकर नक्सल विरोधी अभियान में शहीद हुए इंस्पेक्टर कौशल किशोर मिश्र के आवास पर पहुंचे और उनके परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने शहीद की पत्नी माधुरी देवी समेत अन्य परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि घायल होने के बाद शहीद को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई, लेकिन ईश्वर की इच्छा के आगे सभी विवश रहे। सीआरपीएफ अपने हर वीरगति प्राप्त जवान और उनके परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है।

यह भी पढ़ें : गांव के लोगों को अपने वीर सपूत पर गर्व, शहीद कौशल मिश्र की शहादत बनी प्रेरणा

डीजी ने शहीद के बलिदान को राष्ट्र के लिए अतुलनीय बताते हुए परिजनों को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक अश्वमेघ देवी, मिथिला रेंज की डीआईजी डॉ. स्वप्ना गौतम मेश्राम, एसपी अरविंद प्रताप सिंह, एसडीओ दिलीप कुमार, सदर एसडीपीओ-1 संजय कुमार पांडेय सहित सीआरपीएफ के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इधर डीजी के आगमन को लेकर सीआरपीएफ मुजफ्फरपुर कैंट और स्थानीय पुलिस प्रशासन की ओर से कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे।

शहीद के आवास पर पहुंचने से पूर्व डीजी को सर्किट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। जहां डीआईजी व एसपी ने उनका स्वागत किया। बता दें कि बीते 10 अक्टूबर को इंस्पेक्टर कौशल किशोर मिश्रा सीआरपीएफ की 60वीं बटालियन के साथ झारखंड के जराईकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत समठा और बाबूडेरा जंगलों में नक्सल विरोधी सर्च ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहे थे। इसी दौरान नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हालत नाजुक होने पर उन्हें एयरलिफ्ट कर पहले राउरकेला, फिर रांची और बाद में दिल्ली एम्स ले जाया गया। 11 अक्टूबर से इलाजरत रहने के बाद 30 अक्टूबर की सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया और वीरगति को प्राप्त हो गये थे। डीजी ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह ने शहीद की वीरता और कर्तव्यनिष्ठा को नमन करते हुए कहा कि सीआरपीएफ परिवार शहीद के परिजनों के साथ हर परिस्थिति में खड़ा है।

शहीद कौशल मिश्र का बलिदान पूरे देश के लिए प्रेरणा : डीजी

समस्तीपुर पहुंचे सीआरपीएफ के डीजी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जवानों की कड़ी मेहनत, अदम्य साहस और सर्वोच्च बलिदान के कारण ही आज देश नक्सलवाद के खात्मे की दिशा में निर्णायक मोड़ पर खड़ा है। उन्होंने कहा कि शहीद कौशल मिश्र का बलिदान केवल सीआरपीएफ ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणा है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। डीजी ने आश्वस्त किया कि सीआरपीएफ आने वाले समय में भी शहीद के परिजनों के साथ निरंतर खड़ी रहेगी और उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद स्थानीय विधायक से भी आग्रह किया कि शहीद के परिवार को स्थानीय स्तर पर सभी आवश्यक सुविधाएं और सहायता सुनिश्चित की जाए। अंत में उन्होंने समस्तीपुर की धरती को नमन करते हुए जिले द्वारा देशसेवा में दिए गए योगदान की सराहना की।

यहां देखें वीडियों और YouTube चैनल Subscribe करें :

Avinash Roy

Recent Posts

UGC के नए नियमों पर सुप्रीम कोर्ट की रोक: केंद्र को नया ड्राफ्ट तैयार करने के निर्देश; देशभर में हो रहा था विरोध

देश के उच्च शिक्षण संस्थानों में समानता और भेदभाव मिटाने के इरादे से लाए गए…

46 मिनट ago

नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, अब महिलाओं को मिलेंगे 2 लाख रुपये, SC-ST की छात्रवृत्ति दोगुनी; बैठक में इन एजेंडों पर मुहर

बिहार सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम…

1 घंटा ago

लैंड फॉर जॉब केस में अहम सुनवाई, आरोप तय होने के बाद लालू परिवार की कोर्ट में पेशी

आज लालू यादव एंड फैमिली के लिए काफी अहम दिन है। देश के चर्चित जमीन…

9 घंटे ago

आज समस्तीपुर में करीब दो घंटे रहेंगे CM नीतीश, यहां देखें मिनट-टू-मिनट टाइमिंग…

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण के तहत आज समस्तीपुर पहुंचने…

12 घंटे ago

आज समस्तीपुर पहुंचेंगे सीएम नीतीश, 827 करोड़ के योजनाओं की देंगे सौगात

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण के तहत आज समस्तीपुर पहुंचेंगे।…

12 घंटे ago

समस्तीपुर सदर अस्पताल में डिस्ट्रिक अर्ली इंटरवेंशन सेंटर की होगी स्थापना, ब्लड बैंक के पास 11 हजार 388 वर्गफीट जमीन चिन्हित

समस्तीपुर : शून्य से छह वर्षों के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के साथ शारीरिक,…

21 घंटे ago