Samastipur

समस्तीपुर : चलती कार में लगी आग, ड्राइवर ने शीशा तोड़कर बचाई जान, शॉर्ट सर्किट से धू-धूकर जली कार

समस्तीपुर/शिवाजीनगर : समस्तीपुर जिले के शिवाजीनगर थाना क्षेत्र के बरियाही घाट पुल पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मुसरीघरारी से घर लौट रही हुंडई वेन्यू कार में अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी कार धू-धू कर जलने लगी। कार चला रहे चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए गेट का शीशा तोड़कर किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। घटना बीती रात की बताई जा रही है।

बरियाही घाट पुल पार करते समय कार से धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगीं। चालक शुभंकर कुमार झा, जो शिवाजीनगर थाना क्षेत्र के बोरज गांव निवासी विनोद कुमार झा के पुत्र हैं, ने तुरंत कार रोकने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी का गेट जाम हो गया। ऐसे में उन्होंने शीशा तोड़कर बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।

घटना की सूचना मिलते ही शिवाजीनगर और बहेड़ी से दो दमकल वाहन मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। कार का नंबर बीआर 07 एयू 5097 बताया गया है। शनिवार को इस घटना को लेकर दरभंगा जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र के पकरी गांव निवासी कार मालिक सुमन प्रसाद ने शिवाजीनगर थाने में आवेदन दिया।

आवेदन में उन्होंने बताया कि कार उनके नाम पर थी और इस हादसे में लगभग 11 लाख रुपये की क्षति हुई है। घटना के बाद कुछ देर तक पुल पर अफरा-तफरी का माहौल रहा और यातायात भी प्रभावित हुआ। स्थानीय लोगों ने समय रहते चालक को बाहर निकलते देख राहत की सांस ली। इस संबंध में शिवाजीनगर थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि कार में आग लगने की सूचना पर पुलिस पदाधिकारी को तत्काल घटनास्थल पर भेजा गया था। कार मालिक का आवेदन प्राप्त हो गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Avinash Roy

Recent Posts

समस्तीपुर में CM नीतीश की यात्रा को लेकर चाक-चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर बनाया गया था अस्थायी थाना

समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…

8 घंटे ago

हकीमाबाद में निर्माणाधीन पुल को अगस्त तक शुरू करने और पटेल मैदान में नये स्टेडियम निर्माण को लेकर DPR तैयार करने का CM ने दिया निर्देश

समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…

10 घंटे ago

समस्तीपुर में CM नीतीश बोले- “केंद्र सरकार के सहयोग से बिहार में विकास को नई गति मिल रही”

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…

10 घंटे ago

सहकारिता विभाग के अपर सचिव पहुंचे समस्तीपुर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक, कार्यों की प्रगति कि समीक्षा की

समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…

11 घंटे ago

समस्तीपुर पहुंचे NBPDCL के एमडी, पावर ग्रिड व उपकेंद्र का किया निरीक्षण

समस्तीपुर : समृद्धि यात्रा के दौरान नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) एवं बिहार…

11 घंटे ago

स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव ने समस्तीपुर सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

समस्तीपुर : स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव वैभव चौधरी ने गुरुवार को सदर अस्पताल का…

11 घंटे ago