समस्तीपुर के फुटबॉल खिलाड़ी कुलवीर सिंह का संतोष ट्रॉफी में चयन, जिले का नाम किया रोशन

समस्तीपुर : समस्तीपुर शहर के पटेल मैदान में संचालित स्कूल ऑफ सॉकर फुटबॉल अकैडमी के प्रतिभाशाली खिलाड़ी कुलवीर सिंह ने संतोष ट्रॉफी में चयनित होकर अपने जिले का नाम गर्व से ऊँचा कर दिया है।
नवादा में आयोजित संतोष ट्रॉफी के ट्रायल कैंप में शानदार प्रदर्शन के बाद कुलवीर सिंह ने 20 सदस्यीय बिहार टीम में अपनी जगह सुनिश्चित की। उनके चयन से न केवल समस्तीपुर शहर, बल्कि फुटबॉल क्लब स्कूल ऑफ सॉकर और पूरे जिले को गौरव की अनुभूति हुई है।

उल्लेखनीय है कि संतोष ट्रॉफी भारत का सबसे प्रतिष्ठित और सबसे बड़ा राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट माना जाता है। इस स्तर तक पहुँचना किसी भी खिलाड़ी के लिए बड़ी उपलब्धि होती है। कुलवीर सिंह ने यह मुकाम अपनी कठोर मेहनत, अनुशासन और निरंतर अभ्यास के दम पर हासिल किया है।

इस उपलब्धि पर स्कूल ऑफ सॉकर के संस्थापक एवं जिला फुटबॉल संघ के संयुक्त सचिव रंजन गांधी ने कुलवीर सिंह को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आगे भी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। कुलवीर की यह सफलता समस्तीपुर के उभरते फुटबॉल खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई।




