समस्तीपुर: कट्टा दिखाकर दहशत फैलाने पहुंचा युवक, हाट में मचा हड़कंप, लोगों ने दबोचा, हथियार छोड़कर हुआ फरार
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के हलई थाना क्षेत्र के कौवा चौक स्थित हाट के पास बीती रात उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब एक दुकानदार को कट्टा दिखाकर दबाव बनाने की कोशिश की गई। गनीमत रही कि स्थानीय लोगों की सतर्कता से बड़ा वारदात टल गया। जानकारी के अनुसार, जयप्रकाश चौधरी की गल्ला दुकान पर देर रात दो युवक सामान खरीदने पहुंचे। ऑनलाइन भुगतान के दौरान लेन-देन में गड़बड़ी को लेकर विवाद शुरू हो गया। बात इतनी बढ़ी कि युवकों ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया। कुछ ही देर में करीब आधा दर्जन युवक मौके पर पहुंच गए और दुकानदार पर रोब झाड़ने लगे।
इसी दौरान एक युवक ने कट्टा निकालकर दहशत फैलाने की कोशिश की। लेकिन लोगों ने साहस दिखाते हुए उसे पकड़ लिया। खुद को घिरा देख युवक ने कट्टा वहीं फेंक दिया और भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही हलई थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और कट्टा बरामद कर लिया। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी है। फिलहाल इस घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सभी युवक दरबा पंचायत के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

