समस्तीपुर : जिले में एचडीएफसी बैंक की एक शाखा में खोले गए संदिग्ध लाभार्थी (म्यूल) खाते के माध्यम से 1.01 करोड़ रुपए के अवैध लेन-देन का मामला सामने आया है। इस संबंध में एचडीएफसी बैंक लिमिटेड की ओर से साइबर थाना में शिकायत देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बैंक द्वारा दी गई शिकायत में बताया कि गोला रोड मारवाड़ी बाजार एचडीएफसी बैंक शाखा में खोले गए एक करंट अकाउंट की जांच राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल से प्राप्त शिकायतों के आधार पर की गई। जांच के दौरान उक्त खाता कई साइबर ठगी से जुड़े मामलों में लाभार्थी पाया गया।
श्रीपुर गाहर के अजीत कुमार मिश्रा एवं बुच्ची देवी को आरोपित किया गया है। खाते के स्टेटमेंट की समीक्षा में सामने आया कि 28 जुलाई से 30 जुलाई 2025 के बीच इस खाते में कुल सात क्रेडिट प्रविष्टियों के जरिए 1.14 करोड़ रुपए जमा हुए, जबकि 19 डेबिट प्रविष्टियों के माध्यम से 92.80 लाख रुपए की निकासी की गई। कुल मिलाकर 1.01 करोड़ रुपए की राशि को विवादित पाया गया।
बैंक ने बताया कि खाते में राशि जमा होते ही तत्काल निकासी कर ली गई, जिससे लेन-देन का पैटर्न अत्यंत संदिग्ध प्रतीत होता है। शिकायत के अनुसार पिछले छह महीनों में खाते का कुल लेन-देन 2.28 करोड़ रुपए रहा है। राष्ट्रीय साइबर अपराध हेल्पलाइन से जुड़ी कुल तीन शिकायतें इस खाते से संबंधित पाई गई हैं। गोला रोड मारवाड़ी बाजार ब्रांच के प्रबंधक वीरेंद्र कुमार ने कहा है कि उपरोक्त व्यक्ति एवं अन्य अज्ञात सहयोगियों द्वारा अनधिकृत लेन-देन कर बैंकिंग प्रणाली को नुकसान पहुंचाया है।
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…
समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…
समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…
समस्तीपुर : समृद्धि यात्रा के दौरान नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) एवं बिहार…
समस्तीपुर : स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव वैभव चौधरी ने गुरुवार को सदर अस्पताल का…