समस्तीपुर : शहर के काशीपुर स्थित आईआईटी और मेडिकल की तैयारी करवाने वाली कोचिंग संस्थान एजुकेटर्स के द्वारा 28 दिसंबर को स्कॉलरशिप टेस्ट आयोजित की जाएगी। उक्त आशय की जानकारी देते हुए संस्थान के निदेशक शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रत्येक वर्ष एजुकेटर्स के द्वारा यह स्कॉलरशिप टेस्ट फ्री ऑफ कॉस्ट आयोजित की जाती है जिसमें कक्षा 5वीं से 10वीं तक के बच्चे भाग ले सकते हैं, इस जानकारी के साथ नए शैक्षणिक सत्र का प्रॉस्पेक्टस भी जारी किया गया।
टेस्ट के प्रारूप के बारे में बताते हुए फाउंडर डायरेक्टर प्रवीण झा ने कहा कि 100 अंकों का यह टेस्ट होगा जिसमें बच्चों से उन्हीं के कक्षा के सिलेबस के मैथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और रीजनिंग से कुल 25 प्रश्न रहेंगे और प्रत्येक सही उत्तर देने पर चार अंक और गलत उत्तर देने पर एक अंक कम कर दिए जाएंगे।
एजुकेटर्स के सीईओ डॉ प्रदीप प्रांजल ने बताया कि इस स्कॉलरशिप टेस्ट के माध्यम से बच्चों को ब्रांडेड टैब, साईकिल, स्मार्ट वॉच के अलावे कई आकर्षक ईनाम तो मिलेंगे ही साथ में 100% तक स्कॉलरशिप प्राप्त कर एजुकेटर्स में पढ़ने का सुनहरा अवसर भी मिलेगा। उन्होंने आगे बताया कि राहुल, अभिनव, आयुष, आदर्श, जागृति, साक्षी, रौशन जो क्रमशः आईआईटी बॉम्बे, धनबाद, कानपुर, भागलपुर मेडिकल कॉलेज, नालंदा मेडिकल कॉलेज, पावापुरी मेडिकल कॉलेज आदि में पढ़ते हैं। इसी टेस्ट के माध्यम से 100% प्रतिशत स्कॉलरशिप प्राप्त कर एजुकेटर्स में पढ़ाई की और आज देश प्रतिष्ठित आईआईटी और मेडिकल कॉलेज में पढ़ रहे हैं। ईसेट (एजुकेटर्स स्कॉलरशिप कम एडमिशन टेस्ट-2026) में निःशुल्क पंजीकरण के लिए एजुकेटर्स कार्यालय में संपर्क कर आवेदन कर सकते हैं।
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…
समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…
समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…
समस्तीपुर : समृद्धि यात्रा के दौरान नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) एवं बिहार…
समस्तीपुर : स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव वैभव चौधरी ने गुरुवार को सदर अस्पताल का…