समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

समस्तीपुर सदर अस्पताल परिसर में बनकर तैयार MCH बिल्डिंग जो रहा उद्घाटन की बाट

IMG 20250923 WA0025

समस्तीपुर : सदर अस्पताल स्थित 100 बेड का वातानुकूलित मातृ-शिशु अस्पताल (एमसीएच) का भवन कई महीनों से बनकर तैयार है लेकिन अब तक इसका उद्घाटन नहीं हो सका है। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले 14 अगस्त को ही स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा इसका उद्घाटन किया जाने वाला था, लेकिन किसी कारणवश उद्घाटन की प्रक्रिया अधर में लटकी हुई है। वर्षों से लंबित यह प्रोजेक्ट की फिनिशिंग लाइन पूरी हो चुकी है लेकिन इसका संचालन शुरू नहीं हो सका है। अगर एमसीएच बिल्डिंग का उद्घाटन हो जाए और सुचारू रूप से इसका संचालन शुरू हो जाए तो इससे जिले के हजारों मरीजों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

एमसीएच भवन में शुरू होते ही सदर अस्पताल का लेबर रूम, महिला वार्ड और एसएनसीयू को यहां शिफ्ट किया जाएगा। नई बिल्डिंग पूरी तरह वातानुकूलित है, जिससे मरीजों को बेहतर माहौल और इलाज की बेहतर सुविधा मिलेगी। भवन का निर्माण काफी समय पहले पूरा हो चुका है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा संवेदक से अब तक टेकओवर नहीं किया जा सका है। सिविल सर्जन डॉ. एसके चौधरी ने बताया की अभी भी कुछ तकनीकी काम बचे ही।

IMG 20251018 WA0034

paid hero ad 20250215 123933 1 scaled

प्रशासन की ओर से लगातार एमसीएच भवन का निरीक्षण किया जा रहा है, ताकि किसी तरह की कमी न रह जाए। संतुष्ट होने पर ही स्वस्थ्य विभाग एनओसी देकर भवन को टेक ओवर करेगा। इससे पहले डीएम रोशन कुशवाहा ने भी पिछले वर्ष नवंबर महीने में एमसीएच बिल्डिंग का निरीक्षण किया था जिसमें कई खामियां निकली थी, जिसे उन्होंने दुरूस्त करने का निर्देश दिया था। उसके बाद भवन बहुत कुछ बदलाव किये गये थे। करीब तीन महीने पहले भवन पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुका है।

हालांकि उद्घाटन में हो रही देरी पर लोग सवाल खड़ा कर रहे है। स्थानीय रामबालक सिंह ने बताया कि एमसीएच भवन जल्द से जल्द शुरू करने की आवश्यकता है। इसके शुरू हो जाने से हजारों लोगों को फायदा होगा। उद्घाटन के बाद यहां हर रोज सैकड़ों महिला व शिशु रोगियों को बेहतर इलाज मिल सकेगा। यह न सिर्फ इलाज की गुणवत्ता बढ़ाएगा, बल्कि सरकारी अस्पतालों की छवि को भी सुधारेगा। आम लोगों को अब मामूली समस्याओं के लिए निजी अस्पताल की ओर भागना नहीं पड़ेगा। वातानुकूलित वातावरण, बेहतर संसाधन और प्रशिक्षित स्टाफ के साथ यह अस्पताल जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा देने वाला साबित होगा।

IMG 20240904 WA0139

100 बेड का मदर-चाइल्ड केयर वार्ड :

एमसीएच बिल्डिंग में 100 बेड का मदर-चाइल्ड केयर वार्ड बनाया गया है। यहां मातृ-शिशु से संबंधित सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसमें लेबर रूम व महिला वार्ड के लिये बड़ा हॉल बनाया गया है। यहां प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा की बेहतर देखभाल की जाएगी। सौ बेड का यह अस्पताल सभी सुविधाओं से लैस रहेगा। इसके शुरू होने के साथ ही भवन में स्पेशल चाइल्ड केयर यूनिट के साथ, पीकू वार्ड को भी यहीं शिफ्ट किया जाएगा। आईसीयू की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई गई है। इसी भवन में पैथोलॉजी जांच को भी शिफ्ट करने की तैयारी है। भवन में नए उपस्कर लगाए गए हैं। जिससे मरीजों को बेहतर से बेहतर सुविधा मिलेगी। सेंटर के शुरू होने के बाद आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को राहत मिलेगी। निजी क्लीनिक के आर्थिक दोहन से बच सकेंगे। इसमें मां और नवजात के इलाज से जुड़ी सारी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

Dr Chandramani Rai 12x18 Sticker scaled

बयान :

एमसीएच बिल्डिंग में अभी भी कुछ काम बचा हुआ है। काम पूरा होते ही भवन निर्माण विभाग से इसे स्वस्थ्य विभाग द्वारा टेकओवर किया जाएगा। जल्द से जल्द इसे शुरू कराने को लेकर स्वास्थ्य विभाग सक्रिय है।

डॉ. एसके चौधरी, सिविल सर्जन, समस्तीपुर

IMG 20250204 WA0010

IMG 20250821 WA0010

IMG 20250728 WA0000

IMG 20241218 WA0041

20201015 075150