Samastipur

प्रोफेशनल नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने पर सिपाही को समस्तीपुर SP ने किया सम्मानित

समस्तीपुर पुलिस के राजन ने 65-75 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर मेडल जीता

समस्तीपुर : हरियाणा के गुरुग्राम में आयोजित प्रोफेशनल नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में समस्तीपुर पुलिस के जवान व प्रतिभाशाली बॉक्सर राजन कुमार ने अपने दमदार प्रदर्शन से पूरे बिहार का मान बढ़ाया है। बिहार टीम का हिस्सा रहे राजन ने 65-75 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर मेडल जीतकर समस्तीपुर जिले का नाम राष्ट्रीय पटल पर चमका दिया है। राजन ने प्रतियोगिता के दौरान जिस तरह लगातार चार राज्यों के खिलाड़ियों को मात दी, वह उनके उत्कृष्ट कौशल, फिटनेस और मेहनत का प्रमाण है। राजन ने पहला मुकाबले में अरुणाचल प्रदेश के खिलाड़ी को 5-0 से हराया।

दूसरे मैच में ओडिशा को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से पराजित किया। तीसरे मैच में मेजबान हरियाणा के मजबूत खिलाड़ी को कड़ी लड़ाई में 3-2 से मात दी। वहीं चौथे मैच में महाराष्ट्र को 4-1 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। इसके बाद फाइनल मुकाबला भी बेहद रोमांचक रहा, जिसमें कड़े संघर्ष के बाद राजन को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा।

हालांकि पूरे टूर्नामेंट में उनके प्रदर्शन ने दर्शकों, कोच और चयनकर्ताओं पर गहरी छाप छोड़ी। राजन की इस उपलब्धि पर समस्तीपुर पुलिस में खुशी की लहर है। समस्तीपुर के एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में उन्हें सम्मानित करते हुए कहा कि राजन की उपलब्धि समस्तीपुर पुलिस के लिए गौरव का पल है। उन्होंने इस जीत को पुलिस विभाग की प्रतिभाओं और अनुशासन का प्रमाण बताया।

एसपी ने यह भी कहा कि पुलिस विभाग में कई ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जिनमें उच्च स्तर पर खेलने की क्षमता है। विभाग उन्हें प्रशिक्षण, संसाधन और अवसर उपलब्ध कराकर आगे बढ़ाने की दिशा में कार्य करेगा। राजन ने पूरे जिले का सिर गर्व से ऊंचा किया है। अन्य पुलिसकर्मियों को भी खेल-कूद में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। राजन की सफलता से उनके परिवार, साथियों और विभाग में खुशी का माहौल है।

राजन मूल रूप से भागलपुर जिले के नयाचक मखना के रहने वाले हैं। राजन ने बताया कि यह मेडल उनके लिए सिर्फ एक उपलब्धि नहीं, बल्कि जिले और राज्य के युवाओं को प्रेरित करने का माध्यम है। उन्होंने कहा कि वह आगे गोल्ड मेडल जीतकर समस्तीपुर और बिहार का नाम और भी ऊंचाई पर ले जाने का लक्ष्य रखते हैं। राजन की जीत से समस्तीपुर जिले में खेलों, विशेषकर बॉक्सिंग के प्रति नई ऊर्जा आई है।

Avinash Roy

Recent Posts

लैंड फॉर जॉब केस में अहम सुनवाई, आरोप तय होने के बाद लालू परिवार की कोर्ट में पेशी

आज लालू यादव एंड फैमिली के लिए काफी अहम दिन है। देश के चर्चित जमीन…

2 घंटे ago

आज समस्तीपुर में करीब दो घंटे रहेंगे CM नीतीश, यहां देखें मिनट-टू-मिनट टाइमिंग…

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण के तहत आज समस्तीपुर पहुंचने…

4 घंटे ago

आज समस्तीपुर पहुंचेंगे सीएम नीतीश, 827 करोड़ के योजनाओं की देंगे सौगात

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण के तहत आज समस्तीपुर पहुंचेंगे।…

5 घंटे ago

समस्तीपुर सदर अस्पताल में डिस्ट्रिक अर्ली इंटरवेंशन सेंटर की होगी स्थापना, ब्लड बैंक के पास 11 हजार 388 वर्गफीट जमीन चिन्हित

समस्तीपुर : शून्य से छह वर्षों के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के साथ शारीरिक,…

13 घंटे ago

सोने और चांदी ने तोड़ा इतिहास: पहली बार गोल्ड 1.60 लाख पार, चांदी ने भी बनाए नए रिकॉर्ड

भारतीय सर्राफा बाजार में बुधवार को एक नया इतिहास दर्ज हुआ। सोने की कीमतों ने…

14 घंटे ago

निर्देश… रसोइया-सह-सहायक से गैर-किचन काम लेने पर होगी सख्ती

समस्तीपुर : स्कूलों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना के तहत अब रसोइया-सह-सहायक से केवल रसोई…

14 घंटे ago