Samastipur

समस्तीपुर जिले में सोशल मीडिया मॉनिटरिंग बढ़ायी गयी, हर अनुमंडल में एक-एक सिपाही को माॅनिटरिंग के लिये किया गया नियुक्त

समस्तीपुर : विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद सोशल मीडिया पर बढ़ रही अभद्र और भड़काऊ पोस्टों को देखते हुए समस्तीपुर पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है। माॅनिटरिंग टीम का नोडल पदाधिकारी साइबर डीएसपी दुर्गेश दीपक को बनाया गया है। साइबर डीएसपी दुर्गेश दीपक ने बताया कि फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब सहित सभी प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की निगरानी तेज कर दी गई है।

डीएसपी ने बताया कि कुछ लोग चुनाव परिणामों के बाद गाली-गलौज वाले वीडियो, भड़काऊ टिप्पणियाँ और पार्टी विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक संदेश वायरल कर रहे हैं, जिससे दोनों पक्षों के बीच तनाव की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे सभी मामलों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। इसकी निगरानी को लेकर एक अलग सेल का भी गठन किया गया है।

हर अनुमंडल पुलिस कार्यालय में भी एक-एक सिपाही को सोशल मीडिया के माॅनिटरिंग के लिये नियुक्त किया गया है जो सोशल मीडिया पर नजर बनाए रखेंगे और संदिग्ध या आपत्तिजनक पोस्ट को चिन्हित कर जिला स्थित सोशल मीडिया माॅनिटरिंग सेल को रिपोर्ट करेंगे। इसके लिये सदर एसडीपीओ-1 कार्यालय, सदर एसडीपीओ-2 कार्यालय, रोसड़ा एसडीपीओ कार्यालय, दलसिंहसराय एसडीपीओ कार्यालय और पटोरी एसडीपीओ कार्यालय में अलग-अलग से एक-एक सोशल मीडिया माॅनिटरिंग के लिये नियुक्त किया गया है।

उन्होंने बताया की टीम के द्वारा माॅनिटरिंग के दौरान करीब आधे दर्जन से अधिक आपत्तिजनक पोस्ट को चिन्हित किया गया है। इसमें से कई के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है। साइबर डीएसपी ने बताया कि मोहिउद्दीननगर में राजद के मंच से एक बच्चे द्वारा विवादास्पद गाना गाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं चिराग पासवान के एक फर्जी रिकार्डिंग को चिराग पासवान से जोड़कर वायरल करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं एक राजद कार्यकर्ता द्वारा विपक्षी दल पर जातिसूचक बात सोशल मीडिया पर आकर बोलने के भी मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

इसके अलावे रोसड़ा से जीते हुए भाजपा विधायक विरेंद्र कुमार के उपर भी आपत्तिजनक टिप्पणी सोशल मीडिया पर करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि इन प्राथमिकी के अलावे करीब आधा दर्जन अन्य मामले को भी चिन्हित किया गया है। जिसको लेकर पेज के एडमिन के विरुद्ध नोटिस जारी किया गया है। वहीं अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है।

साइबर डीएसपी ने आम लोगों और सभी राजनीतिक दलों के समर्थकों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार का उकसाने वाला, भ्रामक या आपत्तिजनक कंटेंट पोस्ट न करें। चेतावनी दी गई है कि ऐसा करते पाए जाने पर संबंधित लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि साइबर पुलिस की स्पेशल यूनिट विवादास्पद पोस्ट की सूची तैयार कर रही है, जिनके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने साफ कहा कि सोशल मीडिया पर माहौल बिगाड़ने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

Avinash Roy

Recent Posts

आज समस्तीपुर में करीब दो घंटे रहेंगे CM नीतीश, यहां देखें मिनट-टू-मिनट टाइमिंग…

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण के तहत आज समस्तीपुर पहुंचने…

55 मिनट ago

आज समस्तीपुर पहुंचेंगे सीएम नीतीश, 827 करोड़ के योजनाओं की देंगे सौगात

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण के तहत आज समस्तीपुर पहुंचेंगे।…

1 घंटा ago

समस्तीपुर सदर अस्पताल में डिस्ट्रिक अर्ली इंटरवेंशन सेंटर की होगी स्थापना, ब्लड बैंक के पास 11 हजार 388 वर्गफीट जमीन चिन्हित

समस्तीपुर : शून्य से छह वर्षों के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के साथ शारीरिक,…

10 घंटे ago

सोने और चांदी ने तोड़ा इतिहास: पहली बार गोल्ड 1.60 लाख पार, चांदी ने भी बनाए नए रिकॉर्ड

भारतीय सर्राफा बाजार में बुधवार को एक नया इतिहास दर्ज हुआ। सोने की कीमतों ने…

11 घंटे ago

निर्देश… रसोइया-सह-सहायक से गैर-किचन काम लेने पर होगी सख्ती

समस्तीपुर : स्कूलों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना के तहत अब रसोइया-सह-सहायक से केवल रसोई…

11 घंटे ago

बिहार में कोचिंग संस्थानों पर लगाम की नई नीति तैयार; जानिए क्या प्रावधान, कब होगी लागू?

बिहार सरकार ने कोचिंग संस्थानों पर लगाम लगाने की पूरी तैयारी कर ली है। राज्य…

12 घंटे ago