Samastipur

समस्तीपुर जंक्शन की खूबसूरती में होगा और इजाफा, अत्याधुनिक मशीनों से अब फर्श की होगी चमकदार सफाई

समस्तीपुर : पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर जंक्शन पर सफाई व्यवस्था अब एक नए रूप में नजर आएंगी। प्लेटफॉर्म का फर्श अब पहले से कहीं अधिक चमकदार और स्वच्छ दिखेगा। यह बदलाव संभव हुआ है अत्याधुनिक तकनीक और आधुनिक सफाई मशीनों के इस्तेमाल से। रेल प्रशासन अब स्टेशन परिसर की स्वच्छता को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए पारंपरिक मैनुअल सफाई व्यवस्था के साथ-साथ मशीनों की मदद भी लेगी। तैयारियां पूरी हो चुकी है और सभी मशीनें भी पहुंच ग‌ई है।

रेलवे की इस नई पहल के तहत प्लेटफॉर्म से लेकर ट्रैक तक की सफाई में अब स्वचालित मशीनों, रायडन, स्क्रबर, ल्यूकस, हाई-प्रेशर जेट क्लीनर और वैक्यूम क्लीनिंग उपकरणों का उपयोग किया जा सकेगा। इन मशीनों की मदद से अब प्लेटफॉर्म के फर्श पर जमा धूल, दाग-धब्बे और कचरे को मिनटों में हटाया जा सकता है। खासकर पान-गुटखा के जिद्दी दागों को साफ करने में ये आधुनिक उपकरण बेहद प्रभावी साबित होते हैं।

पहले जहां सफाई पूरी तरह मैनुअल तरीके से होती थी, वहीं अब मशीनों की सहायता से न सिर्फ समय की बचत होगी, बल्कि सफाई की गुणवत्ता में भी उल्लेखनीय सुधार परिलक्षित होगा।रेलवे कर्मियों का कहना है कि इन मशीनों के उपयोग से सफाई का काम आसान, तेज़ और अधिक प्रभावशाली हो जाएगा। इससे स्टेशन परिसर प्रदूषण मुक्त और यात्रियों के लिए अधिक सुखद माहौल उपलब्ध होगा। स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को भी यह बदलाव आनेवाले कुछ दिनों में महसूस होगा।

सभी प्लेटफॉर्म और वेटिंग एरिया अब पहले से काफी साफ-सुथरे और चमकदार नजर आएंगे। यात्रियों को बैठने और ठहरने में भी अब स्वच्छ माहौल का अनुभव होगा। रेल प्रशासन ने साफ-सफाई पर निगरानी को और प्रभावी बनाने के लिए जंक्शन परिसर में सीसीटीवी कैमरों की संख्या भी बढ़ा दी है।

अब सफाई कर्मियों की गतिविधियों और मशीनों के उपयोग पर सीधी नजर रखी जा सकेगी। इससे न केवल कार्य की गुणवत्ता पर नियंत्रण रहेगा, बल्कि किसी भी प्रकार की लापरवाही की तुरंत पहचान और सुधार भी संभव होगा। स्टेशन के वेटिंग हॉल, शौचालय, एसकेलेटर और लिफ्ट जैसे सार्वजनिक स्थलों की नियमित सफाई के लिए एक अलग विशेष टीम गठित की जाएगी। यह टीम प्रतिदिन निर्धारित समय पर इन स्थानों की सफाई सुनिश्चित करेगी।

Avinash Roy

Recent Posts

सावधान! समस्तीपुर के पड़ोसी जिले दरभंगा में बर्ड फ्लू की पुष्टि, एक साथ 10 हजार कौआ की मौत; JCB से गढ्ढा खोदकर दफनाया

बिहार के दरभंगा में कौआ की मौत के बाद पशुपालन विभाग ने बर्ड फ्लू की…

32 मिनट ago

समस्तीपुर में बूढ़ी गंडक नदी से महिला का बंधा शव बरामद, पत्थरों से बांधकर ह’त्या के बाद नदी में फेंका

समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चकनूर रहमतपुर गांव के समीप शुक्रवार को बूढ़ी गंडक…

46 मिनट ago

बिहार में चलेंगी ठंडी हवाएं, 31 जनवरी को बदलेगा मौसम, IMD ने जारी किया अलर्ट

बिहार में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. कल यानी 31 जनवरी को…

3 घंटे ago

‘सिर पर कफन बांधकर चलता हूं’, भूमाफियाओं को डिप्टी CM विजय सिन्हा की सीधी चेतावनी

बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा इन…

5 घंटे ago

बिहार के बाहर मखाना की खेती पर BAU में रिसर्च, सुपर फूड का उत्पादन बढ़ाने पर बोर्ड का फोकस

बिहार समेत पूरे देश में भगवान की पूजा के प्रसाद में मिलने वाला मखाना अब…

6 घंटे ago

RLM में खटपट खत्म? उपेंद्र कुशवाहा ने नाराज विधायक को सौंपी बिहार प्रदेश अध्यक्ष की कमान

राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी संगठन…

7 घंटे ago