समस्तीपुर से लापता युवक की सिरकटी लाश दरभंगा में बरामद, मृतक के भाई ने की पहचान
दरभंगा जिले के हायाघाट थाना क्षेत्र के भरवाड़ी गांव से उत्तर बागमती नदी की तलहटी से बुधवार की शाम एक सिरकटी लाश बरामद की गयी। उसे पुलिस ने जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। थानाध्यक्ष रवीन्द्र भारती के अनुसार पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने तक लाश की पहचान नहीं की जा सकी थी। हालांकि समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाने के किशनपुर बैकुंठ गांव निवासी संजीत कुमार सिंह ने बरामद लाश की पहचान अपने छोटे भाई गोलू कुमार सिंह (26 वर्ष) के रूप में की है। संजीत ने गत 16 नवम्बर को हायाघाट थाने में अपने भाई के लापता होने की प्राथमिकी दर्ज करवायी थी।

