समस्तीपुर : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रथम चरण के मतदान की उलटी गिनती शुरू होते ही राजनीतिक सरगर्मियां चरम पर पहुँच गई हैं। सभी दल अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में पूरी ताकत झोंक रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र के दलसिंहसराय बाजार समिति मैदान में एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने पहुँचे।
जनसभा में चिराग पासवान ने कहा कि इस बार बिहार के भविष्य का फैसला महिला और युवा मतदाता करेंगे। उन्होंने कहा कि वे भाषण देने नहीं, बल्कि जनता का आशीर्वाद लेने आए हैं। चिराग ने उजियारपुर से एनडीए प्रत्याशी प्रशांत पंकज और विभूतिपुर से रवीना कुशवाहा को भारी मतों से जिताने की अपील की। चिराग पासवान ने कहा कि आने वाले पांच वर्ष बिहार के विकास की राह तय करेंगे और इस राह को दिशा देने की जिम्मेदारी महिलाओं और युवाओं पर है।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व को विकासशील बिहार की गारंटी बताते हुए कहा कि राज्य में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनना तय है। प्रशांत पंकज को क्षेत्र का सबसे बेहतर उम्मीदवार बताते हुए उन्होंने कहा कि वे उजियारपुर की समस्याओं के समाधान और बड़ी योजनाओं को क्षेत्र तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगे।
विभूतिपुर की प्रत्याशी रवीना कुशवाहा को अपनी छोटी बहन बताते हुए चिराग ने कहा कि उनकी जीत ही उनकी व्यक्तिगत जीत होगी। कार्यक्रम में शामिल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव बिहार के युवाओं की किस्मत का फैसला करेगा। उन्होंने कहा कि एनडीए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की तरक्की का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहा है।
फडणवीस ने कहा कि मुंबई में तीन लाख बिहारियों के साथ भव्य छठ पूजा का आयोजन किया गया था, जिससे स्पष्ट है कि बिहार मोदी जी के दिल में बसता है और मोदी जी बिहार के मन में। उन्होंने दावा किया कि आने वाले पांच वर्षों में एनडीए सरकार एक करोड़ रोजगार उपलब्ध कराएगी, जिससे युवाओं को बाहर पलायन नहीं करना पड़ेगा। तेजस्वी यादव पर प्रहार करते हुए फडणवीस ने कहा कि तेजस्वी भैया की लालटेन में अब तेल नहीं बचा है, और बिहार चलाना बच्चों का खेल नहीं है। एनडीए की इस जनसभा में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे और पूरे मैदान में उत्साह देखने को मिला।
समस्तीपुर : बरौनी-समस्तीपुर रेलखंड पर शुक्रवार को अचानक कई ट्रेनें कम दूरी पर एक-दूसरे के…
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धुरलख भूईधारा में बीते 4 मई 2022 की शाम…
समस्तीपुर : कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के सिंघिया खुर्द में शुक्रवार को बाइक सवार बदमाशों ने…
समस्तीपुर के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी को रोकना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. 14 साल…
दरभंगा हवाई अड्डा पर विकास कार्य एक बार फिर से तेजी पर है. लंबे समय…
राबड़ी देवी के मुंहबोले भाई राजद नेता सुनील कुमार सिंह ने नाम लिए बगैर शिवानंद…