Samastipur

दलसिंहसराय में चिराग और देवेंद्र फडणवीस ने भरी हुंकार, LJPR प्रमुख ने रवीना कुशवाहा को बताया अपनी छोटी बहन

समस्तीपुर : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रथम चरण के मतदान की उलटी गिनती शुरू होते ही राजनीतिक सरगर्मियां चरम पर पहुँच गई हैं। सभी दल अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में पूरी ताकत झोंक रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र के दलसिंहसराय बाजार समिति मैदान में एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने पहुँचे।

जनसभा में चिराग पासवान ने कहा कि इस बार बिहार के भविष्य का फैसला महिला और युवा मतदाता करेंगे। उन्होंने कहा कि वे भाषण देने नहीं, बल्कि जनता का आशीर्वाद लेने आए हैं। चिराग ने उजियारपुर से एनडीए प्रत्याशी प्रशांत पंकज और विभूतिपुर से रवीना कुशवाहा को भारी मतों से जिताने की अपील की। चिराग पासवान ने कहा कि आने वाले पांच वर्ष बिहार के विकास की राह तय करेंगे और इस राह को दिशा देने की जिम्मेदारी महिलाओं और युवाओं पर है।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व को विकासशील बिहार की गारंटी बताते हुए कहा कि राज्य में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनना तय है। प्रशांत पंकज को क्षेत्र का सबसे बेहतर उम्मीदवार बताते हुए उन्होंने कहा कि वे उजियारपुर की समस्याओं के समाधान और बड़ी योजनाओं को क्षेत्र तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगे।

विभूतिपुर की प्रत्याशी रवीना कुशवाहा को अपनी छोटी बहन बताते हुए चिराग ने कहा कि उनकी जीत ही उनकी व्यक्तिगत जीत होगी। कार्यक्रम में शामिल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव बिहार के युवाओं की किस्मत का फैसला करेगा। उन्होंने कहा कि एनडीए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की तरक्की का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहा है।

फडणवीस ने कहा कि मुंबई में तीन लाख बिहारियों के साथ भव्य छठ पूजा का आयोजन किया गया था, जिससे स्पष्ट है कि बिहार मोदी जी के दिल में बसता है और मोदी जी बिहार के मन में। उन्होंने दावा किया कि आने वाले पांच वर्षों में एनडीए सरकार एक करोड़ रोजगार उपलब्ध कराएगी, जिससे युवाओं को बाहर पलायन नहीं करना पड़ेगा। तेजस्वी यादव पर प्रहार करते हुए फडणवीस ने कहा कि तेजस्वी भैया की लालटेन में अब तेल नहीं बचा है, और बिहार चलाना बच्चों का खेल नहीं है। एनडीए की इस जनसभा में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे और पूरे मैदान में उत्साह देखने को मिला।

Avinash Roy

Recent Posts

समस्तीपुर सदर अस्पताल में डिस्ट्रिक अर्ली इंटरवेंशन सेंटर की होगी स्थापना, ब्लड बैंक के पास 11 हजार 388 वर्गफीट जमीन चिन्हित

समस्तीपुर : शून्य से छह वर्षों के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के साथ शारीरिक,…

5 घंटे ago

सोने और चांदी ने तोड़ा इतिहास: पहली बार गोल्ड 1.60 लाख पार, चांदी ने भी बनाए नए रिकॉर्ड

भारतीय सर्राफा बाजार में बुधवार को एक नया इतिहास दर्ज हुआ। सोने की कीमतों ने…

5 घंटे ago

निर्देश… रसोइया-सह-सहायक से गैर-किचन काम लेने पर होगी सख्ती

समस्तीपुर : स्कूलों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना के तहत अब रसोइया-सह-सहायक से केवल रसोई…

6 घंटे ago

बिहार में कोचिंग संस्थानों पर लगाम की नई नीति तैयार; जानिए क्या प्रावधान, कब होगी लागू?

बिहार सरकार ने कोचिंग संस्थानों पर लगाम लगाने की पूरी तैयारी कर ली है। राज्य…

7 घंटे ago

समस्तीपुर के इस अनोखे पाठशाला में बच्चों को मिला ‘तिरंगा वाला पौधा’, देशभक्ति और पर्यावरण का मिला संदेश

समस्तीपुर/रोसड़ा : गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण को देशभक्ति से जोड़ने की…

16 घंटे ago

वो शख्स जो कभी नहीं हुआ सत्ता से बाहर, महाराष्ट्र की राजनीति में अजित पवार ने जमाई ऐसी धाक

महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार का प्लेन क्रैश में निधन हो गया है। जानकारी…

17 घंटे ago