समस्तीपुर : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना को लेकर समस्तीपुर कॉलेज में जिला प्रशासन की तैयारियां जोरों पर हैं। इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा और पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक कर विस्तृत समीक्षा की। बैठक में मतगणना प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।
डीएम ने बताया कि मतगणना कार्य 14 नवंबर 2025 को सुबह 8 बजे से आरंभ होगा और परिणाम घोषित होने तक लगातार जारी रहेगा। मतगणना स्थल को कई हिस्सों में विभाजित किया गया है ताकि भीड़ और वाहनों का दबाव नियंत्रित रखा जा सके।
यहां से होगी आवाजाही पर नियंत्रण :
समस्तीपुर कॉलेज से लगभग 100 मीटर पश्चिम स्थित कन्हैया चौक पेट्रोल पंप के पास ड्रॉप गेट बनाया गया है। यहां पर प्रवेश से पहले पहचान पत्र की सख्त जांच की जाएगी। बिना वैध पहचान पत्र के किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। केवल पहचान पत्र धारक ही पैदल कॉलेज परिसर की ओर जा सकेंगे।प्रवेक्षक, डीएम और एसपी के वाहनों को छोड़कर किसी अन्य वाहन को इस गेट से आगे जाने की अनुमति नहीं होगी। अन्य सभी वाहनों को हाउसिंग बोर्ड मैदान में पार्क करना अनिवार्य होगा।
रोसड़ा दिशा से आने वाले अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता, गणन अभिकर्ता और मतगणना कर्मी चांदनी चौक से उत्तर बांध रोड होते हुए हाउसिंग बोर्ड मैदान पहुंचेंगे और अपने वाहन वहीं पार्क करेंगे। इसके बाद वे पैदल एनसीसी ऑफिस के पास स्थित ड्रॉप गेट से कॉलेज परिसर की ओर प्रवेश करेंगे, जहां पहचान पत्र की जांच की जाएगी।
सरकारी पदाधिकारियों और मतगणना कर्मियों के लिए भी वाहनों की पार्किंग हाउसिंग बोर्ड मैदान में ही निर्धारित की गई है। वहीं, समस्तीपुर शहर की ओर से आने वाले पदाधिकारी अपने वाहन कॉलेज के मुख्य द्वार के उत्तर-पश्चिमी बाउंड्री के अंदर बने खुले मैदान में पार्क करेंगे। कॉलेज परिसर में केवल प्रेक्षक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति होगी। प्रशासन ने सभी संबंधितों से दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है ताकि मतगणना कार्य बिना किसी व्यवधान के संपन्न हो सके।
समस्तीपुर/उजियारपुर : उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत चैता चौक पर एकदिवसीय ग्रामीण चिकित्सक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री के समृद्धि यात्रा के दौरान छात्र संगठन आइसा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला।…
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…
समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…
समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…