समस्तीपुर : विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद भी जिले में केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती 22 नवंबर तक जारी रहेगी। चुनावी नतीजों के बाद आपसी रंजिश या किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने फिलहाल कंपनियों को वापस नहीं भेजने का निर्णय लिया है। बलों की ये कंपनियां जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में तैनात की गई थीं। 22 नवंबर को एसपी द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी, जिसके बाद ही आगे की तैनाती या वापसी को लेकर निर्णय लिया जाएगा।
गौरतलब है कि चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सीएपीएफ, एसएसबी, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ सहित विभिन्न केंद्रीय बलों की कंपनियों को जिले में तैनात किया गया था। इनके साथ-साथ बीसैप, एसटीएफ, रैफ और बिहार पुलिस के हजारों जवान भी सुरक्षा ड्यूटी पर लगाए गए थे। चुनाव के दौरान जिले के प्रत्येक बूथ पर केंद्रीय बलों की मौजूदगी सुनिश्चित की गई थी, जिससे मतदान प्रक्रिया पूरे जिले में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष वातावरण में सम्पन्न हुई।
बीते 10 अक्टूबर को आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से ही प्रशिक्षु ट्रेनी सिपाहियों को चुनावी कार्यों में लगा दिया गया था। सोमवार से आचार संहिता हटने के साथ ही प्रशिक्षु सिपाहियों की ट्रेनिंग एक बार फिर से शुरू हो गयी है। सभी ट्रेनी सिपाही अपने-अपने ट्रेनिंग स्थल में योगदान कर चुके हैं। बता दें कि दरभंगा जिले के 273 ट्रेनी सिपाही, जो समस्तीपुर में प्रशिक्षणरत थे और चुनावी प्रक्रिया में दरभंगा जिले में योगदान दे रहे थे, वे अब समस्तीपुर पुलिस लाइन लौटकर अपने प्रशिक्षण स्थल पर उपस्थित हो चुके हैं। आज सोमवार से उनकी ट्रेनिंग शुरू हो चुकी है। वहीं समस्तीपुर के भी ट्रेनी सिपाही जो चुनाव के दौरान समस्तीपुर आ गये थे, वह भी दरभंगा और सहरसा अपने अपने ट्रेनिंग स्थल के लिये विरमित हो चुके हैं। इसमें सहरसा में 243 पुरुष सिपाहियों की ट्रेनिंग चल रही थी। वहीं बीएमपी मुजफ्फरपुर में 264 महिला सिपाहियों की ट्रेनिंग चल रही थी।
समस्तीपुर/उजियारपुर : उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत चैता चौक पर एकदिवसीय ग्रामीण चिकित्सक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री के समृद्धि यात्रा के दौरान छात्र संगठन आइसा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला।…
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…
समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…
समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…