करीब चार घंटे तक जाम से कराहता रहा समस्तीपुर शहर, दोपहर करीब 12 बजे से शाम 4 बजे तक रेंगते रहे वाहन
समस्तीपुर : शहर में लग रहे हर दिन के जाम से शहरवासी काफी परेशान हैं। सोमवार को करीब तीन से चार घंटे तक जाम लगा रहा। पूरे दिन क्रांति होटल, पटेल गोलंबर, एसडीसी कार्यालय, ओवरब्रिज, मगरदही घाट, मथुरापुर घाट पर जाम के कारण वाहन रेंगते रहे। इस कारण लोग इससे कराहते रहे एवं त्राहिमाम करते रहे। मिनट भर की दूरी तय करने में लोगों को घंटों मशक्कत करनी पड़ी। सड़कों पर स्थिति ऐसी थी की गाड़ी रेंग रही थी।
लोगों का कहना है कि आधी सड़क पर वाहन खड़े किए जा रहे हैं। ठेले लगाए जा रहे हैं। शेष सड़क पर ई-रिक्शा, टेंपो चालकों द्वारा जाम लगाया जा रहा है। जिससे बाइक सवारों, पैदल यात्रियों को जाम में फंसना पड़ता है। इस संबंध में ट्रैफिक थानाध्यक्ष सुनील कांत ने बताया कि शादी-विवाह कार्यक्रम को लेकर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी। अधिकतर जवान चुनावी कार्य कराने के लिये मधुबनी गये हुए हैं। शेष जवान को जाम खत्म कराने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। बता दें की 12 बजे दोपहर से लेकर करीब 4 बजे तक शहर में जाम कि स्थिति बनी रही।

