समस्तीपुर में निर्वाचक सूची अद्यतन पर डीएम रोशन कुशवाहा का सख्त निर्देश
समस्तीपुर : दरभंगा स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक सूची के अद्यतन कार्य में तेजी लाते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम रोशन कुशवाहा ने सभी संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किया है। डीएम ने कहा है कि निर्वाचक सूची की तैयारी के क्रम में प्राप्त प्रपत्र-18 और प्रपत्र-19 को मूल रूप में शनिवार को ही हर हाल में जिला निर्वाचन कार्यालय, समस्तीपुर में जमा कराना अनिवार्य है। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं नाम-निर्दिष्ट पदाधिकारियों को चेताया कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
डीएम ने स्पष्ट किया कि निर्वाचक सूची की शुद्धता और समय पर पूरा होना अत्यंत महत्वपूर्ण है, ऐसे में अधिकारी पूर्ण जिम्मेदारी एवं तत्परता के साथ इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पूरा करें। जिला प्रशासन ने सभी अधिकारियों को समयबद्ध रूप से कार्य निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है ताकि निर्वाचक सूची के अद्यतन कार्य में किसी भी प्रकार की देरी न हो।

