उजियारपुर में जनसुराज पार्टी की बैठक, प्रत्याशी चयन पर सदस्यों ने बंद लिफाफे में सौंपी अपनी राय
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सैनिक स्कूल कैंपस में जिलाध्यक्ष संजय सिंह की अध्यक्षता में विधानसभा चुनाव की तैयारी एवं पार्टी प्रत्याशी के चयन को लेकर जनसुराज पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। राज्य मुख्यालय स्तर से नियुक्त प्रवेक्षक की देखदेख में आयोजित इस बैठक में पार्टी के संस्थापक व प्राथमिक सदस्य, सभी संभावित प्रत्याशी व संगठन से जुड़े पदाधिकारी शामिल हुए। इस दौरान राजू सहनी, महाशंकर चौधरी, अजय कुमार, सुधीर कुशवाहा, रिंकी कुमारी, सुनीता शर्मा, पप्पू गुप्ता, सहित अन्य विधानसभा के संभावित प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी उम्मीदवारी के समर्थन में बातें रखी।
जिलाध्यक्ष संजय सिंह, जिला प्रभारी सुरेश पटेल समेत पार्टी से जुड़े अधिकारियों ने भी अपनी अपनी बातें रखी। उम्मीदवारों की बातें सुनने के उपरांत संस्थापक व प्राथमिक सदस्यों ने अपनी अपनी राय बंद लिफाफे में मौजूद प्रवेक्षक को सौंपा। प्रवेक्षकों ने बताया कि संस्थापक व प्राथमिक सदस्यों की राय के आधार पर अपनी रिपोर्ट वे पार्टी नेतृत्व को सौंपेंगे। यह कार्यक्रम तीन से आठ अक्तूबर तक बिहार के सभी विधानसभाओं में आयोजित किया जा रहा है। इससे पहले सभी विधानसभा में प्रत्याशी चयन को लेकर दो स्तरों पर संगठन से जुड़े पदाधिकारियों की राय ली गई थी। अब प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया को अंतिम रूप दी जा रही है। बैठक में भारी संख्या में महिलाएं व पुरुष सदस्य मौजूद थे।

