समस्तीपुर वायरलेस भवन का कराया जाएगा जीर्णोद्धार, चकमेहसी थाना भवन का भी होगा विद्युतिकरण एवं मरम्मत कार्य
समस्तीपुर : जिला मुख्यालय स्थित पुलिस के वायरलेस भवन का शीघ्र ही जीर्णोद्धार कराया जाएगा। पुलिस की तकनीकी सेवाओं और संचार व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए इसमें आधुनिक उपकरण और संसाधन लगाए जाएंगे। गृह विभाग के आदेश के आलोक में इसके लिए कार्ययोजना तैयार कर ली गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, वायरलेस भवन के विद्युतिकरण, मरम्मत एवं चारदीवारी निर्माण कार्य के लिए 4 लाख 70 हजार 396 रुपये की निविदा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जल्द ही कार्य प्रारंभ होने की उम्मीद है। इसके अलावा, चकमेहसी थाना भवन के विद्युतिकरण एवं मरम्मत कार्य के लिए 3 लाख 35 हजार 120 रुपये की निविदा प्रक्रिया भी पूर्ण कर ली गई है। वहीं, पटोरी में अग्निशमन विभाग के नए भवन निर्माण की स्वीकृति भी प्रदान की गई है।

