सरायरंजन में गीदड़ के काटने से दर्जन भर लोग घायल, श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज में इमरजेंसी शुरू नहीं होने के कारण पटना रेफर
समस्तीपुर/सरायरंजन : समस्तीपुर जिले के घटहो थाना क्षेत्र के खजुरी पंचायत अंतर्गत चकअहलेदाद वार्ड संख्या-13 एवं चकवा गांव में गीदड़ का आतंक जारी है। पिछले दिनों गीदड़ के काटने से करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में चकअहलेदाद वार्ड संख्या-13 निवासी राम दयाल महतो, शंकर महतो, उस्मान अंसारी एवं चकवा गांव के बिरजू महतो की पत्नी पूनम देवी सहित 12 लोगों के नाम शामिल हैं।
घायलों में आधा दर्जन लोगों को प्राथमिक उपचार के पश्चात पटना रेफर किया गया है। इसके अलावा गीदड़ के हमले में एक दर्जन मवेशी भी घायल हुए हैं। जिनका स्थानीय स्तर पर इलाज चल रहा है। इधर,गीदड़ के अचानक हमले से ग्रामीणों में काफी दहशत का माहौल है। वहीं सीएचसी सरायरंजन एवं श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज में इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं होने से लोगों में क्षोभ भी देखा जा रहा है।
लोगों ने बताया की मंगलवार की शाम में एक पागल गीदड़ कहीं से दौड़ते हुए आया और जो लोग सामने मिलते गये उसे काटते हुए आगे निकल गया। लोगों ने बताया की श्री राम जानकी मेडिकल अस्पताल में अगर एमरजेंसी इलाज चालू रहता तो आज इलाज के लिए पटना नहीं जाना पड़ता।

