समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के बाहर फलों की टोकरी से भारी मात्रा में शराब और बियर जब्त

समस्तीपुर : बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद तस्कर शराब की खेप पहुंचाने के नए-नए तरीके अपनाने से बाज नहीं आ रहे हैं। मंगलवार को समस्तीपुर जंक्शन पर RPF की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। सहायक सुरक्षा आयुक्त राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में निरीक्षक प्रभारी अविनाश करोसिया, निरीक्षक मुकेश कुमार, सहायक उप-निरीक्षक पीके चौधरी, आकाश रंजन कुमार एवं अन्य कर्मियों की टीम ने कारखाना गेट स्थित रेलवे पार्किंग से एक ऑटो रिक्शा से कुल 207 लीटर शराब बरामद की है।
चुनावी घोषणा के बाद शराब बरामद: समस्तीपुर जंक्शन के कारखाना गेट पर पार्किंग के पास ऑटो रिक्शा से 207.38 लीटर शराब बरामद; फलों के नीचे छुपाकर रखा था#Samastipur #samastipur_town pic.twitter.com/V1kZy4v8q7
— Samastipur Town (@samastipurtown) October 7, 2025
RPF के अनुसार, शराब को फलों की टोकरियों के अंदर छिपाकर रखा गया था। ऊपर थोड़े-से फल और नीचे ब्लॉक कैरेट में शराब की बोतलें भरी हुई थीं। कुल 480 बोतल शराब एक ऑटो में लदी हुई पाई गई। मौके पर सहायक उप निरीक्षक पीके चौधरी ने गवाहों की मौजूदगी में शराब व ऑटो रिक्शा को जब्त कर लिया। बरामद फल की मात्रा लगभग 20 किलो बताई गई है।

जप्त शराब का अनुमानित मूल्य करीब 75 हजार रुपये है। प्राथमिक आवेदन तैयार कर GRP थाना समस्तीपुर में मामला दर्ज कराया गया है। बताया गया कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए तस्कर किसी बड़े खेप को ले जाने की फिराक में थे, लेकिन RPF की सजग टीम ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।







