Samastipur

समस्तीपुर : चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मियों का मतपत्र से मतदान शुरू, ADM राजेश सिंह के निगरानी में मतदान प्रक्रिया जारी

समस्तीपुर : लोकतंत्र के इस महापर्व में जहां आम मतदाता अपने मतदान का अधिकार निभाने की तैयारी कर रहे हैं, वहीं निर्वाचन ड्यूटी में लगे सभी कर्मियों ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग मतपत्र के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। समस्तीपुर जिला प्रशासन द्वारा की गई उत्कृष्ट व्यवस्थाओं के बीच यह विशेष मतदान प्रक्रिया पूर्णतः शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित और प्रेरणादायी माहौल में सम्पन्न हो रहा हैं। इस मतदान का आयोजन संत कबीर महाविद्यालय, समस्तीपुर और डीएवी पब्लिक स्कूल, मोहनपुर में बनाए गए फैसिलिटेशन सेंटरों पर किया जा रहा है । दोनों ही केंद्रों पर मतदान कर्मियों के लिए विधानसभा-वार काउंटर और सुव्यवस्थित व्यवस्था की गई हैं, जिससे उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

संत कबीर महाविद्यालय केंद्र पर महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र विवेक कुमार शर्मा एवं सहायक नोडल पदाधिकारी अनुष्का कुमारी ने मतदान प्रक्रिया की कमान संभाली हैं। उनके नेतृत्व में कर्मियों को सुगमता से बैलट पेपर प्राप्त करने, मतदान करने और मतपेटिका में डालने तक हर चरण पर पूर्ण सहयोग मिला। वहीं डीएवी पब्लिक स्कूल, मोहनपुर केंद्र पर वरीय पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह स्वयं मौजूद हैं और पूरे मतदान की निगरानी करते हुए यह सुनिश्चित किया जा रहा कि प्रत्येक कर्मी बिना किसी बाधा के अपना मतदान कर सके।

मतदान केंद्रों पर प्रशासन की तैयारी और कर्मियों के सहयोग से वातावरण अत्यंत अनुशासित और सकारात्मक रहा। हर चरण पर निर्वाचन कर्मियों और सहायक कर्मचारियों की तत्परता स्पष्ट झलक रही थी। केंद्रों पर व्यवस्था इतनी सुव्यवस्थित थी कि कर्मी आसानी से अपना मतदान कर सकें और समय पर अपने कार्यस्थल पर लौट सकें। मतदान के उपरांत अधिकांश कर्मियों ने जिला प्रशासन की कार्यकुशलता और सुचारू प्रबंधन की खुलकर प्रशंसा की।

उनका कहना था कि “इस तरह की उत्कृष्ट व्यवस्था वास्तव में समस्तीपुर प्रशासन की संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता को दर्शाती है।” कुछ कर्मियों ने यह भी कहा कि बैलट वोटिंग की इस प्रक्रिया ने उन्हें लोकतांत्रिक जिम्मेदारी निभाने का गर्वपूर्ण अनुभव दिया।जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा के नेतृत्व में समस्तीपुर जिला प्रशासन द्वारा किए गए इस सुसंगठित प्रयास ने यह साबित किया कि जब तैयारी और समन्वय उत्कृष्ट हो, तो लोकतंत्र का हर चरण प्रेरणादायक बन सकता है। यह सुव्यवस्थित और सफल बैलट वोटिंग न केवल समस्तीपुर में प्रशासन की तत्परता का उदाहरण बनी, बल्कि चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मियों के मनोबल को भी ऊंचा किया। जिला प्रशासन की यह पहल लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदारी की भावना को और सशक्त करती है।

Avinash Roy

Recent Posts

समस्तीपुर में CM नीतीश की यात्रा को लेकर चाक-चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर बनाया गया था अस्थायी थाना

समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…

2 घंटे ago

हकीमाबाद में निर्माणाधीन पुल को अगस्त तक शुरू करने और पटेल मैदान में नये स्टेडियम निर्माण को लेकर DPR तैयार करने का CM ने दिया निर्देश

समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…

3 घंटे ago

समस्तीपुर में CM नीतीश बोले- “केंद्र सरकार के सहयोग से बिहार में विकास को नई गति मिल रही”

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…

4 घंटे ago

सहकारिता विभाग के अपर सचिव पहुंचे समस्तीपुर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक, कार्यों की प्रगति कि समीक्षा की

समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…

4 घंटे ago

समस्तीपुर पहुंचे NBPDCL के एमडी, पावर ग्रिड व उपकेंद्र का किया निरीक्षण

समस्तीपुर : समृद्धि यात्रा के दौरान नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) एवं बिहार…

5 घंटे ago

स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव ने समस्तीपुर सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

समस्तीपुर : स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव वैभव चौधरी ने गुरुवार को सदर अस्पताल का…

5 घंटे ago