समस्तीपुर में वोटिंग अवेयरनेस के लिए फ्लैश मॉब का आयोजन, जिला प्रशासन की अनोखी पहल से गूंजा कलेक्ट्रेट परिसर, युवाओं ने दिया मतदान का संदेश
समस्तीपुर : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर मतदाताओं में जागरूकता और सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन समस्तीपुर द्वारा गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में एक आकर्षक फ्लैश मॉब का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन कला एवं संस्कृति पदाधिकारी जूही कुमारी के निर्देशन में किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “मतदान सिर्फ अधिकार नहीं, जिम्मेदारी भी है। ऐसे रचनात्मक आयोजन मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने में प्रभावी सिद्ध होते हैं।”फ्लैश मॉब में प्रस्तुत “वोटिंग अवेयरनेस सॉन्ग” ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
यह गीत जिला स्वीप आइकन कुंदन कुमार रॉय और अनुज सिंहा की आवाज़ में तैयार किया गया है, जिसका उपयोग निर्वाचन प्रचार में किया जा रहा है। कार्यक्रम में शहर के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों, विशेषकर शिक्षा देवरे के किड्स एंड मॉम एकेडमी के बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। गीत, नृत्य और नारे के माध्यम से बच्चों ने मतदान के महत्व पर संदेश दिया।
जिला स्वीप आइकन कुंदन कुमार रॉय ने कहा “अगर बिहार को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में अग्रणी बनाना है, तो हर नागरिक को मतदान करना चाहिए।”फ्लैश मॉब में बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी और नागरिक उपस्थित रहे। जिला प्रशासन समस्तीपुर का यह अभिनव प्रयास मतदान को सुगम, समावेशी और प्रेरणादायी बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम साबित हुआ।

