कल्याणपुर सीट से जनसुराज के रामबालक पासवान ने किया नामांकन, वर्तमान में समस्तीपुर नगर निगम के हैं डिप्टी मेयर
समस्तीपुर : कल्याणपुर (अजा) विधानसभा सीट से जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी राम बालक पासवान ने सदर अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर एसडीओ के पास अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। बता दें कि कि राम बालक पासवान वर्तमान में समस्तीपुर नगर निगम के डिप्टी मेयर हैं। नामांकन के बाद उन्होंने कहा कि बिहार बदलने की जो मुहिम जन सुराज और प्रशांत किशोर के नेतृत्व में तेजी से चल रही है, उसमें मुझे भी योगदान देने का अवसर मिला है।उन्होंने आगे कहा कि कल्याणपुर की जनता ने हमेशा परिवर्तन की आवाज को समर्थन दिया है और इस बार भी वे उन्हें सेवा का अवसर देंगे। नामांकन के बाद पासवान ने बताया कि अब वे सीधे मतदाताओं के बीच जाकर जनसंपर्क अभियान की शुरुआत करेंगे और जनता का आशीर्वाद मांगेंगे।
कल्याणपुर (सुरक्षित) विधानसभा सीट से जनसुराज के टिकट पर नामांकन करने पहुंचे समस्तीपुर नगर निगम के उपमेयर रामबालक पासवान#Samastipur #kalyanpur #VidhansabhaElection pic.twitter.com/cUyW7ULb0S
— Samastipur Town (@samastipurtown) October 14, 2025

