समस्तीपुर : शहर के मोहनपुर स्थित होली मिशन हाई स्कूल, सतमलपुर, दलसिंहसराय व काशीपुर में दीपावली महोत्सव व छठ महापर्व महोत्सव आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्थापिका विभा ने किया। दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए छात्र-छात्राओं व शिक्षक-शिक्षिकाओं को पर्व के महत्व से अवगत कराया। दीपावली के महत्व को बताते हुए बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शाया कि दीपावली पर्व अंधकार पर प्रकाश की जीत का प्रतीक है।
छात्र-छात्राओं ने मिलकर नृत्य, नाटक और लोक गीत के माध्यम से बताया कि छठी मैया की पूजा करने से जीवन के सभी कष्ट दूर होते है। छठ पूजा के बाद तुलसी, आंवला, गौ माता की पूजा की गई। इस कार्यक्रम की प्रस्तुति के दौरान विद्यालय के प्राचार्य अमृत रंजन ने बताया कि हमारी पीढ़ी-दर-पीढ़ी छठ पर्व के बाद तुलसी, आंवला और गौ माता की पूजा करती आ रही है। इसको करने से जीवन में सौभाग्य खुशहाली और विद्या-धन की प्राप्ति होती है।
इस कार्यक्रम की मुख्य भूमिका कनक और खुशी की रही। जिन्होंने अपने मार्गदर्शन से बच्चों के द्वारा शानदार प्रदर्शन करवाया। मौके पर प्रबंधक निदेशक डॉ. धर्मांश रंजन ने कहा कि कार्यक्रम को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आज छठी मैया धरती पर उतर आई है। अपनी खुशी को जाहिर करते हुए कहा कि सचमुच विद्यालय में बच्चों और शिक्षकों गुणवत्ता से परिपूर्ण है।
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…
समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…
समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…
समस्तीपुर : समृद्धि यात्रा के दौरान नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) एवं बिहार…
समस्तीपुर : स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव वैभव चौधरी ने गुरुवार को सदर अस्पताल का…