समस्तीपुर उत्पाद विभाग की टीम ने कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र में छापेमारी कर 288 बोतल विदेशी शराब किया जब्त, आरोपी फरार
समस्तीपुर : कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के बाघी गांव में उत्पाद विभाग की टीम ने कारवाई करते हुए बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में उत्पाद विभाग की टीम ने मैकडॉवेल व्हिस्की के 750 एमएल वाला 24 कार्टन जब्त किया है। जिसमें कुल 288 बोतल लगभग 216 लीटर विदेशी शराब शामिल है।
मद्य निषेध अधिनियम के उल्लंघन के मामले में उत्पाद विभाग ने बाघी गांव निवासी ननकी सिंह के पुत्र अमरजीत सिंह को नामजद आरोपी बनाया है। छापेमारी के दौरान आरोपी मौके से फरार हो गया। उत्पाद विभाग की टीम मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

