द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान सभी पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम मतदान अधिकारी का ‘ऑनबोर्डिंग’ अनिवार्य

समस्तीपुर : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल एवं सुचारू संचालन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा ने सभी निर्वाची पदाधिकारी (RO) एवं प्रशिक्षण नोडल पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं। निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार, सभी Presiding Officers पीठासीन अधिकारी एवं Polling Officer-1 (प्रथम मतदान अधिकारी) को ‘Presiding Officer App’ पर ऑनबोर्ड किया जाना अनिवार्य किया गया है। यह कार्य द्वितीय प्रशिक्षण सत्र के दौरान ही पूरा करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि यह ऐप एक ‘ट्रेनिंग मॉड्यूल’ के रूप में कार्य करेगा, जिसके माध्यम से मतदान अधिकारी मतदान प्रक्रिया का बार-बार अभ्यास (Practice) कर सकेंगे। इससे वास्तविक मतदान के दिन किसी प्रकार की तकनीकी या प्रक्रिया संबंधी कठिनाई नहीं होगी। उन्होंने सभी आरओ एवं प्रशिक्षण नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्राधिकार के प्रेसीडिंग ऑफिसर एवं प्रथम मतदान अधिकारी के ऐप इंस्टॉलेशन एवं ऑनबोर्डिंग की स्थिति का सतत मॉनिटरिंग करें।

इसके लिए डीईओ एवं आरओ स्तर पर डैशबोर्ड उपलब्ध कराया गया है, जिसके माध्यम से यह सुनिश्चित किया जा सकता है कि सभी मतदान कर्मियों का ऑनबोर्डिंग पूर्ण हो चुका है। साथ ही निर्देश दिया गया है कि तीसरे प्रशिक्षण एवं डिस्पैच के समय सभी पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम मतदान अधिकारी को बूथवार ऑनबोर्ड किया जाएगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्यों की पारदर्शिता और दक्षता सुनिश्चित करने में यह डिजिटल पहल अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।






