समस्तीपुर में लोक संस्कृति और कला के माध्यम से चलाया जा रहा जन-जागरूकता अभियान

समस्तीपुर : मतदाता जागरूकता को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-डीएम रोशन कुशवाहा के निर्देश पर जिला स्वीप कोषांग के तहत जिलेभर में लोक संस्कृति और कला के माध्यम से जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करना और शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करना है। इसके तहत जिले के विभिन्न प्रखंडों में वाल पेंटिंग, नुक्कड़ नाटक और लोक कला प्रस्तुतियों के माध्यम से लोकतंत्र के महापर्व में सहभागिता का संदेश दिया जा रहा है।
स्थानीय कलाकारों द्वारा विद्यालयों, पंचायत भवनों और सार्वजनिक स्थलों की दीवारों पर आकर्षक पेंटिंग्स बनाई गई हैं, जिनमें कोई मतदाता न छूटे, मतदान लोकतंत्र की ताकत है और आपका वोट, आपका अधिकार जैसे संदेश उकेरे गए हैं। ये रंगीन चित्र ग्रामीण इलाकों में चर्चा का विषय बन गए हैं और लोगों को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

स्वीप कोषांग द्वारा नुक्कड़ नाटक व लोकगीतों की टीमों को भी विभिन्न बाजारों, चौक-चौराहों और गाँवों में उतारा गया है। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से मतदान न करने के नुकसान, ईवीएम की पारदर्शिता और सही उम्मीदवार चुनने के महत्व को मनोरंजक और प्रभावशाली शैली में बताया जा रहा है। स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि हमारा उद्देश्य केवल मतदान प्रतिशत बढ़ाना नहीं, बल्कि जागरूक, नैतिक और समावेशी मतदान को बढ़ावा देना है। पारंपरिक कला माध्यमों के जरिए हम लोगों के दिलों तक संदेश पहुँचा रहे हैं। यह रंगारंग जनजागरूकता अभियान जिला प्रशासन की उस प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिसके तहत हर मतदाता को लोकतंत्र के इस उत्सव में शामिल करने का प्रयास किया जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि यह पहल आगामी चुनाव में रिकॉर्ड मतदान का मार्ग प्रशस्त करेगी।





