बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर समस्तीपुर व बेगूसराय पुलिस की संयुक्त बैठक में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बनी रणनीति

समस्तीपुर : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने को लेकर बेगूसराय और समस्तीपुर जिले की पुलिस ने संयुक्त पहल की है। बुधवार की देर शाम एनएच-28 स्थित गंडक प्रोजेक्ट आइबी परिसर में दोनों जिलों के पुलिस अधीक्षकों मनीष कुमार (बेगूसराय) व अरविंद प्रताप सिंह (समस्तीपुर) की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई।
बैठक में दोनों जिलों के आपराधिक तत्वों की सूची का आदान-प्रदान किया गया, ताकि अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा सके। इस दौरान आगामी चुनाव को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु संयुक्त रणनीति तैयार की गई।

बैठक में दलसिंहसराय के डीएसपी विवेक कुमार शर्मा, रोसड़ा व तेघड़ा के डीएसपी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों को विधानसभा चुनाव तक विशेष रूप से वाहन जांच अभियान चलाने, शराब माफियाओं व अवैध कारोबारियों पर लगातार छापेमारी करने और फरार वारंटियों की शीघ्र गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया। एसपी ने स्पष्ट किया कि चुनावी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या असामाजिक तत्वों की गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उन्हें सख्ती से रोका जाएगा।







