Samastipur

करीब 3 घंटे तक उजियारपुर में रहे DRM, रैक प्वाइंट के लिए देखी जमीन

समस्तीपुर/उजियारपुर : सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अमित सरन ने उजियारपुर रेलवे स्टेशन का दौरा किया। उन्होंने तीन घंटे तक स्टेशन परिसर की एक-एक व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान डीआरएम ने प्लेटफॉर्म की स्थिति, साफ-सफाई, यात्री सुविधाओं और सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ-सफाई को लेकर स्टेशन अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। स्टेशन पर रैक प्वाइंट निर्माण को लेकर जमीन भी देखी। हालांकि अभी इसपर कुछ निर्णय नहीं हुआ है।

उन्होंने कहा कि स्टेशन पर आने वाले हर यात्री को स्वच्छ वातावरण मिलना चाहिए। वहीं, सुरक्षा उपायों को और पुख्ता बनाने पर भी जोर दिया। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीआरएम ने स्टेशन पर मौजूद रेलकर्मियों से भी बातचीत की। उनकी दिक्कतें और जरूरतें जानीं। उन्होंने कहा कि रेलवे प्रशासन कर्मचारियों की बातों पर गंभीरता से विचार करेगा।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने चल रहे विकास कार्यों का भी जायजा लिया और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी काम तय समय पर और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरे हों। डीआरएम सरन ने बताया कि उजियारपुर स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई नई योजनाएं लागू की जा रही हैं। जल्द ही यहां आधुनिक प्रतीक्षालय, बेहतर शौचालय, शुद्ध पेयजल, डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड और प्लेटफॉर्म पर बेहतर प्रकाश व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा बैठने की व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जाएगा। इधर वर्षों से मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन की ठहराव की मांग कर रहे लोगों को खुशखबरी मिलने की उम्मीद भी है। साथ ही बाघ एक्सप्रेस का डाउन में ठहराव भी होने की उम्मीद लोगों ने जताई है। यात्रियों को सुरक्षित, आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा मिले इसका प्रयास भी रेलवे करेगा।

दोहरा रैक प्वाइंट खुलने की संभावना :

उजियारपुर में विकास को मिलेगी गति, रेलवे सूत्रों की मानें तो डीआरएम का यह दौरा स्टेशन को बेहतरीन तरीके से डेवलप करने की है। चूंकि सोनपुर मंडल से दो रैक प्वाइंट नारायणपुर अनन्त एवं कर्पूरी ग्राम स्टेशन अब कटकर समस्तीपुर मंडल का हिस्सा बन चुका है और सोनपुर मंडल की आय का यह प्रमुख केन्द्र था। इसी को ध्यान में रखते हुए अब उजियारपुर स्टेशन पर दोहरा रैक प्वाइंट खुलने की संभावना बन गई है। इससे यहां रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और रेलवे के आय का साधन भी बढेगा। उजियारपुर स्टेशन पर होने वाले बदलाव से न केवल यात्रियों को लाभ होगा, बल्कि पूरे इलाके के विकास को भी नई गति मिलेगी।

Avinash Roy

Recent Posts

ग्रामीण चिकित्सक प्रशिक्षण शिविर में डॉ. मनोज का मार्गदर्शन

समस्तीपुर/उजियारपुर : उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत चैता चौक पर एकदिवसीय ग्रामीण चिकित्सक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन…

31 मिनट ago

मुख्यमंत्री के समृद्धि यात्रा के दौरान छात्र संगठन AISA ने जुलूस-प्रदर्शन कर सौंपा स्मार-पत्र

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री के समृद्धि यात्रा के दौरान छात्र संगठन आइसा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला।…

1 घंटा ago

समस्तीपुर में CM नीतीश की यात्रा को लेकर चाक-चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर बनाया गया था अस्थायी थाना

समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…

11 घंटे ago

हकीमाबाद में निर्माणाधीन पुल को अगस्त तक शुरू करने और पटेल मैदान में नये स्टेडियम निर्माण को लेकर DPR तैयार करने का CM ने दिया निर्देश

समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…

13 घंटे ago

समस्तीपुर में CM नीतीश बोले- “केंद्र सरकार के सहयोग से बिहार में विकास को नई गति मिल रही”

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…

13 घंटे ago

सहकारिता विभाग के अपर सचिव पहुंचे समस्तीपुर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक, कार्यों की प्रगति कि समीक्षा की

समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…

14 घंटे ago