सरायरंजन में मोटर का स्विच ऑन करने के दौरान करंट लगने से युवक की मौ’त, परिजनों में मचा कोहराम
समस्तीपुर/सरायरंजन : सरायरंजन थाना क्षेत्र के किशनपुर यूसुफ पंचायत में शनिवार की रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। खालिसपुर वार्ड संख्या-4 निवासी चंद्र भूषण प्रसाद सिंह के 25 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार सिंह की करंट लगने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, रात करीब 10:30 बजे खाना खाने के बाद शिवम पानी भरने के लिए मोटर का स्विच ऑन करने गया।
इसी दौरान अचानक प्लग में करंट आने से वह बुरी तरह झुलस गया और मौके पर ही गिर पड़ा। घरवालों ने शोर मचाते हुए उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। अचानक हुई इस घटना से परिवार समेत पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और परिवार को ढांढस बंधाया।

