Samastipur

निष्पक्ष मतदान को लेकर हुए बैठक में पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश, चुनाव में अफवाह फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

समस्तीपुर : आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर एसपी अरविंद प्रताप सिंह के निर्देश पर कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में ट्रैफिक डीएसपी आशीष राज एवं साइबर डीएसपी दुर्गेश दीपक के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। अधिकारियों को स्पष्ट रूप से हिदायत दी गई कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएसपी ने कहा कि जिले में शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए सभी थानों की पुलिस को सतर्क रहना होगा।

साइबर डीएसपी ने पुलिसकर्मियों को निर्देश देते हुए बताया कि चुनाव अवधि में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर चल रही गतिविधियों की निरंतर मॉनिटरिंग की जाए। किसी भी प्रकार की अफवाह, भ्रामक पोस्ट या आपत्तिजनक टिप्पणी पर तुरंत कार्रवाई हो। साथ ही, चुनावी माहौल को प्रभावित करने वाली फर्जी खबरें फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जाए।

वहीं ट्रैफिक डीएसपी ने निर्देश दिया कि मतदान तिथि से पूर्व और मतदान के दिन ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू बनी रहे। संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों तक सुरक्षा बलों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित की जाए। वहीं, चुनावी भीड़-भाड़ के दौरान जाम की स्थिति से बचने के लिए विशेष पेट्रोलिंग और रूट डायवर्जन की व्यवस्था की जाए। इसके अलावे चेक पोस्ट पर सही तरीके से आने-जाने वाले लोगों व वाहनों कीजांच की जाए। कोई भी संदिग्ध गतिविधियों को देखने पर तुरंत कंट्रोल को सूचना दी जाए।

इधर एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाताओं को भयमुक्त वातावरण उपलब्ध कराना पुलिस का सर्वोच्च लक्ष्य है। उन्होंने स्पष्ट किया कि चुनाव के दौरान विधि-व्यवस्था भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। निष्पक्षता और पारदर्शिता से समझौता किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं होगा। बैठक में यह तय किया गया कि जिला प्रशासन व पुलिस मिलकर संयुक्त रूप से सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार करेंगे। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी, क्विक रिस्पॉन्स टीम की तैनाती, गश्ती दलों की संख्या बढ़ाना और फ्लाइंग स्क्वायड टीम की सक्रियता पर जोर दिया जाएगा।

Avinash Roy

Recent Posts

UGC के नए नियमों पर सुप्रीम कोर्ट की रोक: केंद्र को नया ड्राफ्ट तैयार करने के निर्देश; देशभर में हो रहा था विरोध

देश के उच्च शिक्षण संस्थानों में समानता और भेदभाव मिटाने के इरादे से लाए गए…

3 मिनट ago

नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, अब महिलाओं को मिलेंगे 2 लाख रुपये, SC-ST की छात्रवृत्ति दोगुनी; बैठक में इन एजेंडों पर मुहर

बिहार सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम…

21 मिनट ago

लैंड फॉर जॉब केस में अहम सुनवाई, आरोप तय होने के बाद लालू परिवार की कोर्ट में पेशी

आज लालू यादव एंड फैमिली के लिए काफी अहम दिन है। देश के चर्चित जमीन…

9 घंटे ago

आज समस्तीपुर में करीब दो घंटे रहेंगे CM नीतीश, यहां देखें मिनट-टू-मिनट टाइमिंग…

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण के तहत आज समस्तीपुर पहुंचने…

11 घंटे ago

आज समस्तीपुर पहुंचेंगे सीएम नीतीश, 827 करोड़ के योजनाओं की देंगे सौगात

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण के तहत आज समस्तीपुर पहुंचेंगे।…

11 घंटे ago

समस्तीपुर सदर अस्पताल में डिस्ट्रिक अर्ली इंटरवेंशन सेंटर की होगी स्थापना, ब्लड बैंक के पास 11 हजार 388 वर्गफीट जमीन चिन्हित

समस्तीपुर : शून्य से छह वर्षों के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के साथ शारीरिक,…

20 घंटे ago