महिला रोजगार योजना आवेदन पर कोई शुल्क नहीं, समस्तीपुर DM ने बिचौलियों को चेताया, योजना से जुड़ी अवैध वसूली की होगी जांच

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा महिलाओं के आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण को लेकर शुरू की गई महिला रोजगार योजना को लेकर जिले में प्रशासनिक स्तर पर पहल तेज कर दी गई है। इस योजना से जुड़ी विस्तृत जानकारी देने के लिए मंगलवार को डीएम रोशन कुशवाहा ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में प्रेस वार्ता आयोजित की। डीएम ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है।
इसके तहत इच्छुक महिलाएं ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन कर सकती हैं। योजना के अंतर्गत प्रारंभिक सहायता राशि के रूप में महिलाओं को 10 हजार रुपये उपलब्ध कराए जाएंगे। आगे रोजगार की प्रगति को देखते हुए कुल 2 लाख रुपये तक की राशि चरणबद्ध तरीके से दी जा सकती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस योजना का लाभ सिर्फ जीविका दीदी ही नहीं बल्कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की अन्य महिलाएं भी ले सकती हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों में समूह से जुड़कर महिलाएं आवेदन कर सकती हैं, जबकि शहरी क्षेत्रों में अलग से आवेदन की सुविधा दी गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में 7 सितंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू है, वहीं शहरी क्षेत्रों के लिये 10 सितंबर से प्रकिया शुरू हो जाएगी। ग्राम संगठन स्तर पर कम्युनिटी मोबिलाइजर महिलाओं को आवेदन की प्रक्रिया में सहयोग कर रही हैं। डीएम ने कहा कि यह योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ पूरे परिवार और समाज के लिए विकास का मार्ग प्रशस्त करेगी। जब महिला आर्थिक रूप से सक्षम होती है तो उसका आत्मविश्वास बढ़ता है और परिवार की स्थिति भी सुदृढ़ होती है।

पैसे की मांग करने पर होगी कार्रवाई :
डीएम ने स्पष्ट तौर पर जानकारी देते हुए बताया कि आवेदन या योजना से जुड़ी किसी भी प्रक्रिया में किसी को भी कोई राशि नहीं देनी है। यदि कोई बिचौलिया पैसे की मांग करता है तो उसकी शिकायत सीधे डीएम कार्यालय में की जा सकती है। दोषी पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई होगी। बता दें कि मंगलवार को समस्तीपुर प्रखंड के केवस जागीर और उजियारपुर प्रखंड के प्रेम ब्रहंडा में योजना से नाम जोड़ने के नाम पर अवैध वसूली का कथित वीडियो वायरल हुआ था। हालांकि इसकी पुष्टि Samastipur Town Media नहीं करता है। इस संबंध में डीएम ने कहा कि ऐसी किसी भी शिकायत की जांच की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
DM ने क्या कुछ कहा देखें वीडियों…
समस्तीपुर DM से जानिये 'महिला रोजगार योजना' में 10,000 रुपये पाने का क्या है पूरा प्रोसेस? जिलाधिकारी ने कहा- "रिश्वत की मांग करने वालों पर होगी कठोरतम कार्यवाई ; शहरी क्षेत्र में भी 10 सितंबर से आवेदन शुरू, कोई अंतिम तिथि निर्धारित नहीं.."#samastipur #news pic.twitter.com/ec4i3FzwyI
— Samastipur Town (@samastipurtown) September 9, 2025
यहां देखें वायरल वीडियो :






