समस्तीपुर : समस्तीपुर कॉलेज इकाई आइसा संगठन ने छात्र-छात्राओं से जुड़ी कई मांगों को लेकर प्राचार्य को स्मारपत्र सौंपा। पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में जिला सचिव लोकेश राज, सह सचिव मो. फरमान, जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार, संजीव कुमार और दीपक यदुवंशी शामिल रहे। स्मारपत्र में कॉलेज कैंपस में शैक्षणिक व लोकतांत्रिक माहौल बहाल करने, सभी विभागों को दुरुस्त करने, छात्र-छात्राओं के लिए मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने, गर्ल्स कॉमन रूम से वर्सर ऑफिस हटाकर उसे व्यवस्थित करने, अलग से बॉयज कॉमन रूम में अखबार व पत्रिका की व्यवस्था करने की मांग रखी गई।
इसके साथ ही एक ही शिक्षक पर कई पदों की जिम्मेदारी न देकर योग्य शिक्षकों को पदाधिकारी नियुक्त करने, सभी छात्रों को एमएसटी सुविधा देने और विभागों में एसी को लेकर भेदभाव खत्म करने की भी मांग उठाई गई। आइसा नेताओं ने कहा कि पहले छात्रों को ट्रेन से आने-जाने में एमएसटी और नियमित उपस्थिति पर फुल फ्री-हाफ फ्री की सुविधा मिलती थी, जिससे उपस्थिति बनी रहती थी। लेकिन अब कॉलेज प्रशासन इस दिशा में कोई गंभीरता नहीं दिखा रहा है। प्राचार्य ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि छात्र हित की मांगों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी। हालांकि आइसा ने चेतावनी दी है कि यदि 20 दिनों के भीतर मांगें पूरी नहीं हुईं तो उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।
आज लालू यादव एंड फैमिली के लिए काफी अहम दिन है। देश के चर्चित जमीन…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण के तहत आज समस्तीपुर पहुंचने…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण के तहत आज समस्तीपुर पहुंचेंगे।…
समस्तीपुर : शून्य से छह वर्षों के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के साथ शारीरिक,…
भारतीय सर्राफा बाजार में बुधवार को एक नया इतिहास दर्ज हुआ। सोने की कीमतों ने…
समस्तीपुर : स्कूलों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना के तहत अब रसोइया-सह-सहायक से केवल रसोई…