Samastipur

समस्तीपुर बाजार समिति के प्रवेश द्वार पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा, एक ही लेन से होती है आवाजाही

समस्तीपुर : समस्तीपुर का बाजार समिति उत्तर बिहार में सबसे बड़ा हाट माना जाता है। यहां तक की नेपाल तक के व्यवसायी समस्तीपुर बाजार समिति आकर व्यवसाय करते हैं। खासकर मसाला के मामले में दूर-दूर जिले के अलावा बाहर के व्यवसायी भी आते हैं। लेकिन यहां जाम के कारण बाजार से लेकर मुख्य सड़क तक गाड़ियां फंसी रहती हैं। यहां एक द्वारा से प्रवेश और दूसरे द्वारा से बाहर निकलने का रास्ता भी बना।

प्रवेश द्वार पर इन और आउट भी लिखा है। लेकिन इसका यहां इसका कोई मायने नहीं है। प्रवेश द्वार इंट्री वाले द्वार पर अतिक्रमण का पूर्णतया कब्जा है। बाहर जाने वाले द्वार पर ही दोनों तरफ के वाहनों का आवाजाही जारी है। स्थानीय मथुरापुर थाना के थाना अध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि वह तो अभी आए ही हैं। शीघ्र ही इस पर व्यवसायी की बैठक बुलाकर व्यवस्था की जाएगी और मेन गेट पर इन-आउट का पालन सख्ती से कराया जाएगा। साथ ही गेट पर लगने वाले अतिक्रमण को भी खाली कराया जाएगा। इसके लिए प्रशासन से भी पत्राचार करेंगे।

मथुरापुर स्थित बाजार समिति उत्तर बिहार का सबसे बड़ा हाट माना जाता है। यहां पर जिले के व्यवसायी विभिन्न प्रकार के मसाला एवं हरी सब्जी के लिए आते हैं और इसका व्यवसाय करते हैं। प्रत्येक रविवार को यहां बहुत भीड़ लगती है। प्रत्येक रविवार को करोड़ों का व्यवसाय यहां होता है। बाजार समिति में मसाला और हरी सब्जी के अलावे चावल, दाल, लकड़ी का सामान, सरसों तेल सहित अन्य का व्यवसाय भी होता है। यह व्यवसाय तो सभी दिन होता है, लेकिन हाट केवल रविवार को लगता है।

गेट पर ई रिक्शा का भी जमावड़ा बाजार समिति के मुख्य प्रवेश द्वार पर भी ई-रिक्शा चालकों का जमावड़ा रहता है। इसके कारण दरभंगा रोड पर जाम की स्थिति रहती है। कभी-कभार तो जाम इस प्रकार होता है कि लोग घंटों जाम में परेशान होते हैं। ई रिक्शा चालक अपने गाड़ी में सवारी बैठाने के लिए ही मेन गेट पर जाम लगा रहते हैं। हालांकि जब तक थाना अध्यक्ष खड़े रहे, तब तक गेट खाली था। उनके जाने के साथ ही फिर से जाम हो गया।

बयान :

शीघ्र ही इस पर व्यवसायी की बैठक बुलाकर व्यवस्था की जाएगी और मेन गेट पर इन – आउट का पालन सख्ती से कराया जाएगा। साथ ही गेट पर लगने वाले अतिक्रमण को भी खाली कराया जाएगा।

– राहुल कुमार, थानाध्यक्ष, मथुरापुर

Avinash Roy

Recent Posts

आज समस्तीपुर में करीब दो घंटे रहेंगे CM नीतीश, यहां देखें मिनट-टू-मिनट टाइमिंग…

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण के तहत आज समस्तीपुर पहुंचने…

52 मिनट ago

आज समस्तीपुर पहुंचेंगे सीएम नीतीश, 827 करोड़ के योजनाओं की देंगे सौगात

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण के तहत आज समस्तीपुर पहुंचेंगे।…

1 घंटा ago

समस्तीपुर सदर अस्पताल में डिस्ट्रिक अर्ली इंटरवेंशन सेंटर की होगी स्थापना, ब्लड बैंक के पास 11 हजार 388 वर्गफीट जमीन चिन्हित

समस्तीपुर : शून्य से छह वर्षों के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के साथ शारीरिक,…

10 घंटे ago

सोने और चांदी ने तोड़ा इतिहास: पहली बार गोल्ड 1.60 लाख पार, चांदी ने भी बनाए नए रिकॉर्ड

भारतीय सर्राफा बाजार में बुधवार को एक नया इतिहास दर्ज हुआ। सोने की कीमतों ने…

11 घंटे ago

निर्देश… रसोइया-सह-सहायक से गैर-किचन काम लेने पर होगी सख्ती

समस्तीपुर : स्कूलों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना के तहत अब रसोइया-सह-सहायक से केवल रसोई…

11 घंटे ago

बिहार में कोचिंग संस्थानों पर लगाम की नई नीति तैयार; जानिए क्या प्रावधान, कब होगी लागू?

बिहार सरकार ने कोचिंग संस्थानों पर लगाम लगाने की पूरी तैयारी कर ली है। राज्य…

12 घंटे ago