समस्तीपुर : वार्षिक विद्यालय खेल कार्यक्रम 2025-26 के तहत समस्तीपुर में जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 7 से 11 अक्टूबर तक शहर के पटेल मैदान, लाल कोठी और इंदिरा रेलवे स्टेडियम में होगा। इस प्रतियोगिता के लिए जिला खेल पदाधिकारी कार्यालय ने विस्तृत खेल कार्यक्रम जारी कर दिया है। जिला खेल पदाधिकारी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि एसजीएफआई जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में कुल 17 खेल प्रतियोगिताओं को शामिल किया गया है।
जिनमें एथलेटिक्स, फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, कुश्ती, बॉक्सिंग, ताइक्वांडो, योगा, क्रिकेट, शतरंज, टेबल टेनिस, जूडो, बास्केटबॉल और हैंडबॉल शामिल हैं। जिला खेल पदाधिकारी ने कहा कि यह प्रतियोगिता विद्यालय के छात्रो में अनुशासन, प्रतिस्पर्धा और खेल भावना को विकसित करने का अवसर दिलाएगा। साथ ही जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्रमंडल स्तरीय, राज्य स्तर व राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का सुनहरा मौका देगा। जिला खेल पदाधिकारी ने सभी विद्यालय व महाविद्यालय प्रधानों को निर्देश दिया है कि वे अपनी-अपनी टीमों की अनिवार्य भागीदारी सुनिश्चित करें।
समस्तीपुर : बरौनी-समस्तीपुर रेलखंड पर शुक्रवार को अचानक कई ट्रेनें कम दूरी पर एक-दूसरे के…
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धुरलख भूईधारा में बीते 4 मई 2022 की शाम…
समस्तीपुर : कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के सिंघिया खुर्द में शुक्रवार को बाइक सवार बदमाशों ने…
समस्तीपुर के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी को रोकना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. 14 साल…
दरभंगा हवाई अड्डा पर विकास कार्य एक बार फिर से तेजी पर है. लंबे समय…
राबड़ी देवी के मुंहबोले भाई राजद नेता सुनील कुमार सिंह ने नाम लिए बगैर शिवानंद…