समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

मोरवा दक्षिणी सरपंच के पुत्र की करंट लगने से मौ’त, परिजनों में मचा कोहराम

समस्तीपुर/मोरवा : मोरवा प्रखंड क्षेत्र के मोरवा दक्षिणी पंचायत में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। पंचायत के सरपंच रामबाबू पंडित के पुत्र ओमप्रकाश की मौत बिजली की करंट लगने से हो गई।मिली जानकारी के अनुसार, घटना बाघी आधारपुर के समीप हुई, जहां ओमप्रकाश किसी काम में जुटा हुआ था।

इसी दौरान अचानक वह बिजली की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और शोक व्यक्त किया। वहीं, जैसे ही यह खबर मोरवा दक्षिणी पंचायत पहुंची, पूरे गांव में मातम पसर गया। पंचायतवासियों ने बताया कि ओमप्रकाश मिलनसार और मेहनती स्वभाव का युवक था, जिसकी असमय मौत से सभी स्तब्ध हैं।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150