समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] : डॉ. ब्रजकिशोर नारायण सिंह (डीबीकेएन) कॉलेज नरहन में स्नातकोत्तर (पीजी) नामांकन की मांग को लेकर एसएफआई के बैनर तले चार दिनों से जारी भूख हड़ताल आखिरकार छात्रों की ऐतिहासिक जीत के साथ समाप्त हुई। विश्वविद्यालय प्रशासन ने झुकते हुए घोषणा की कि इस सत्र से हिंदी विषय में पीजी नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। वहीं अगले सत्र से प्राचीन भारतीय इतिहास और राजनीतिक विज्ञान की पढ़ाई भी कॉलेज में शुरू होगी।
12 सितंबर से शांतिपूर्ण ढंग से चल रहे इस आंदोलन में चौथे दिन छात्रों की हालत बिगड़ने लगी थी। इसी बीच स्थानीय विधायक व पूर्व एसएफआई जिलाध्यक्ष अजय कुमार हड़ताल स्थल पर पहुंचे। उन्होंने कॉलेज प्राचार्य आदित्य चंद्र झा एवं विश्वविद्यालय कुलसचिव से बात की, लेकिन शुरू में सकारात्मक आश्वासन नहीं मिला। बाद में विधायक ने सीधे कुलपति से वार्ता की, जिसके बाद छात्रों की मांग मान ली गई।
विधायक अजय कुमार के साथ समाजसेवी अमरजीत ठाकुर, जनौस नेता बबलू कुमार, पियूष कुशवाहा, शिक्षक टीबी सिंह, आशीष दिवाकर, राकेश कुमार समेत कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हड़ताली छात्रों को पीएचसी में भर्ती कराकर इलाज करवाया और फिर हड़ताल समाप्त हुई।
आंदोलन का नेतृत्व छात्र नेता केशव झा ने किया। उन्होंने इसे एसएफआई की “ऐतिहासिक जीत” बताते हुए कहा कि यह संघर्ष लोकतांत्रिक मूल्यों और अनुशासन के साथ आगे बढ़ा। वहीं एसएफआई जिलाध्यक्ष नीलकमल यादव और प्रिंस कुमार ने भी लगातार भूख हड़ताल में शामिल होकर छात्रों का मनोबल बढ़ाया।
नीलकमल यादव ने कहा कि इस संघर्ष में शिक्षकों, अभिभावकों, पत्रकारों, शिक्षा-प्रेमियों और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने जो समर्थन दिया, वह सराहनीय है। यह जीत केवल डीबीकेएन कॉलेज की नहीं, बल्कि उन सभी छात्रों की है जो बेहतर और सुलभ उच्च शिक्षा के हकदार हैं। एसएफआई ने संकल्प लिया है कि आगे भी छात्रहितों और शिक्षा के अधिकार के लिए संघर्ष जारी रहेगा।
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…
समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…
समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…
समस्तीपुर : समृद्धि यात्रा के दौरान नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) एवं बिहार…
समस्तीपुर : स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव वैभव चौधरी ने गुरुवार को सदर अस्पताल का…