समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] : विभूतिपुर थाना क्षेत्र के देसरी करर्ख स्थित एक निजी क्लीनिक में भर्ती प्रसूता की मौत के बाद मंगलवार को परिजनों ने हंगामा किया। मृतका की पहचान पतैलिया निवासी 20 वर्षीय मधुबाला कुमारी के रूप में हुई है।जानकारी के अनुसार मधुबाला कुमारी को करीब एक सप्ताह पूर्व डिलीवरी के लिए पटेल क्लिनिक में भर्ती कराया गया था। ऑपरेशन के दौरान अधिक रक्तश्राव होने पर वह अस्पताल में ही भर्ती रही। परिजनों का आरोप है कि सोमवार को डॉक्टरों द्वारा उसे ब्लड चढ़ाया गया, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी। परिजन का कहना है कि स्थिति गंभीर होने पर बिना सूचना दिए डॉक्टरों ने उसे बेगूसराय भेज दिया, जहाँ उसकी मौत हो गई।
मौत की सूचना मिलते ही परिजन शव को लेकर वापस क्लिनिक पहुँचे और डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बवाल किया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और मामले की जाँच शुरू कर दी। वहीं, क्लिनिक संचालक डॉक्टर का कहना है कि मरीज सोमवार तक बिल्कुल ठीक थी और खुद चल-फिर रही थी। अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिजनों द्वारा ही उसे बेगूसराय के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया, जहाँ उसकी मौत हो गई।
समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…
समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…
समस्तीपुर : समृद्धि यात्रा के दौरान नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) एवं बिहार…
समस्तीपुर : स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव वैभव चौधरी ने गुरुवार को सदर अस्पताल का…
समस्तीपुर : सदर अस्पताल के वरीय चिकित्सक डॉ. निर्मल कुमार चौधरी को समस्तीपुर का नया…