विभूतिपुर में चोरी करने पहुंचे चोर को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को किया सुपुर्द, एक अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार
समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] : विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सुरौली गांव में चोरी की वारदात को अंजाम देने पहुंचे एक चोर को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा। मामले के अनुसार 22 अगस्त की रात्रि को सुरौली निवासी दीपक चौधरी के घर चोरी हुई थी। घर के लोग रिश्तेदारी में गए हुए थे, इसी बीच चोरों ने वेंटीलेटर तोड़कर घर में प्रवेश किया और 80 हजार रुपये नगद, लगभग 8 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवर, बर्तन, कपड़े, गीजर सेट समेत कई घरेलू सामान लेकर फरार हो गए।
अगले दिन पुनः चोरी की नीयत से पहुंचे चोर को घर की महिला ने देख लिया और शोर मचाया। इसके बाद चोर मौके से भागने लगा, लेकिन ग्रामीणों ने डुमरिया चौक के समीप घेरकर उसे पकड़ लिया। पकड़े गए चोर की पहचान कर्रख निवासी अजय शाह के पुत्र विशाल कुमार के रूप में हुई है। उसके पास से दो पीस चांदी का बिस्किट, एक जोड़ी सोने का बाली और एक चांदी की अंगूठी बरामद की गई। उसका साथी नंदकिशोर फरार बताया जा रहा है। पीड़ित गृहस्वामी दीपक चौधरी ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। विभूतिपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार चोर को जेल भेजा गया है तथा फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

