समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

स्कूल में पढ़ाने के बदले टेबल पर पैर रखकर सोने वाले शिक्षक का किसी ने फोटो खींचकर किया वायरल, DEO ने पूछा स्पष्टीकरण

समस्तीपुर : शिक्षा विभाग की सख्ती के बाद भी कुछ शिक्षकों के कार्यशैली में सुधार नहीं हो पा रहा है। इन दिनों मोरवा प्रखंड के प्लस टू जनता उच्च विद्यालय बाजितपुर करनैल के शिक्षक प्रीतम कुमार की कारगुजारी चर्चा में है। शिक्षक वर्ग कक्ष में टेबल पर पैर रखकर खर्राटे ले रहे हैं। यह फोटो किसी ने खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इससे शिक्षक की कारगुजारी उजागर होने के साथ ही विभाग की खूब किरकिरी हो रही है। इसपर संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने संबंधित शिक्षक से स्पष्टीकरण पूछा है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि शिक्षक का सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक फोटो वायरल हो रहा है, इससे विभाग की बदनामी हो रही है। शिक्षकों को स्कूल अवधि में पठन-पाठन के साथ विभागीय कामकाज निबटाने का दायित्व सौंपा गया है। स्कूल अवधि के दौरान सोए हुए पाया जाना गंभीर लापरवाही है। इस पर शिक्षक के स्पष्टीकरण मांगा गया है। शिक्षक ईमानदारी के साथ दायित्व निभाते हुए शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने का प्रयास करें।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150