मुहर्रम जुलूस के दौरान झुलसी बच्ची की मौत के बाद बेटी का चेहरा भी नहीं देख पाया पिता, चाचा ने दी मुखाग्नि
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/कल्याणपुर :- कल्याणपुर प्रखंड के बासुदेवपुर गांव में करतब दिखाने के दौरान आग के गोला से झुलसी 7 वर्षीय निधि कुमारी का अंतिम संस्कार पिता के आने के पूर्व रविवार शाम कर दिया गया था। इससे पिता अपनी बेटी का मरा हुआ चेहरा भी नहीं देख पाये। हालांकि बेटी की मौत की सूचना मिलने के बाद वे कोलकाता से चलने के साथ ही पहुंचने तक अंतिम संस्कार नहीं करने का आग्रह किया था। लेकिन रविवार शाम ही बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिया गया। पिता की गैर मौजूदगी में बच्ची को चाचा ने मुखाग्नि दी।
विदित हो कि बच्ची का पिता सोनू कुमार राम कोलकाता में मजदूरी करता था। बच्ची की मौत की सूचना मिलने पर वह सोमवार अहले सुबह अपने घर बासुदेवपुर पहुंचा। बेटी की अंतिम संस्कार की बात सुनते ही वह दहाड़ मार कर रोने लगा। वह यह कह कर चीत्कार कर रहा था कि बेटी की मौत की खबर सुन कोलकाता से घर आने के लिए ट्रेन पकड़ लिया था।
उसने गांव के कई लोगों को कॉल कर बोला भी था कि ट्रेन में हैं। सोमवार सुबह घर आ जाएंगे। उसके आने पर ही अंतिम संस्कार होगा। लेकिन उसे यह भी नसीब नहीं हुआ कि बेटी का मरा हुआ मुंह देख पाता। गांव के लोगों की मानें तो सोनू राम की पुत्री निधि बहुत ही होनहार थी। जिससे मां नीलम देवी एवं पिता सोनू कुमार राम सहित परिवार एवं गांव के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता मृतका के परिजनों को सांत्वना देने में लगे हुए हैं।
ज्ञात हो कि शनिवार शाम बासुदेवपुर भुट्टा चौक के समीप ताजिया मिलान के दौरान एक युवक मुंह में पेट्रोल भरकर करतब दिखा रहा था। उसने जैसे ही मुंह से आग का गोला निकला सामने खड़ी सोनू राम की 7 वर्षीय पुत्री निधि कुमारी गंभीर रूप से झुलस गई थी। स्थानीय लोगों की मदद से बच्ची को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से रविवार सुबह उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। पटना ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने मृत बच्ची का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया था।